Maa Shayari [100+Latest 2023]

moodylines
38 Min Read
Maa Shayari

Maa Shayari मां !! जुबान ही नही होठों का भी अमृत है ये शब्द !! उसकी गोद में हमारा जन्म होता है !! पैदा होने के बाद जब हम रोते हैं !! वो देख कर हमारी मां हस्ती हैं !! उसकी यही कामना रहती हैं की हम जिंदगी भर हस्ते रहे !! एक खूबसूरत सा रिश्ता !! जो कभी ना खत्म होने वाला है !! माँ !! माँ के लिए जीतना लिखे उतना कम है !! क्यों की माँ के लिए कोई शब्द नहीं है !!

लेकिन हमने फिर भी कोशिश की है माँ के ऊपर लिखने के लिए !! जो आपको बहुत पसंद आएगा, हमारे द्वारा लिखी गई शायरी में माँ से जुडी छोटी-बड़ी दुःख-ख़ुशी बताने की कोशिस की है जैसे- माँ की तारीफ में शायरी, माँ की पर दुःख भरी शायरी जैसे और भी महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखते हुए इस लेख Maa Shayari लिखी गयी है !!

दुनिया में सब से अनमोल माँ होती है माँ तो वो हस्ती है जो भगवन का ही रूप बन जाता है आज इसी भगवन सामान माँ के लिए हम कुछ शायरी ले कर आये है।

Maa ke liye shayari (Maa Shayari)

हर रिश्तों में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
सालों-साल से देखा है माँ को
न उसके चेहरे पर थकावट देखी
न ममता में कोई मिलावट देखी

har rishton mein milaavat dekhee
kachche rangon kee sajaavat dekhee
saalon-saal se dekha hai maan ko
na usake chehare par thakaavat dekhee
na mamata mein koee milaavat dekhee

जब
हालात कुछ ऐसे बन जाए
के जुबान से कुछ ना कहा जाए
समझ लेती है अनकहा दर्द
ऐसा सिर्फ “माँ” ही कर सकती है

jab haalaat kuchh aise ban jae
ke jubaan se kuchh na kaha jae
samajh letee hai anakaha dard
aisa sirph “maan” hee kar sakatee hai

किसी भी मुश्किल का अब
किसी को हल नहीं मिलता
शायद अब घर से कोई
माँ के पैर छूकर नहीं निकलता।

kisee bhee mushkil ka ab
kisee ko hal nahin milata
shaayad ab ghar se koee
maa ke pair chhookar nahin nikalata.

मंदिर जाकर
जय माता दी के नारे,
लगाने से पहले घर में बैठी,
माँ के चेहरे पर एक बार हंसी ला दो,
मंदिर वाली माँ खुद खुश हो जाएगी।।

जिँदगी‬ की
पहली ‪Teacher‬ ‎माँ‬,
जिँदगी की पहली ‪Friend‬ माँ,
‪Jindagi‬ भी माँ ‎क्यों की‬, ‎
Zindagi‬ देने वाली भी माँ…!

More Shayari :- https://moodylines.com/

मुझे इस दुनिया
की भीड़ में, बाहर भेजने से डरती है,
हा वो मेरी माँ ही है, जो मुझे खोने से डरती है।

Maa Shayari
Maa Shayari

सख्त राहों में भी
आसान सफर लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओ
का असर लगता है।।

तेरे बिना
ये दुनिया छोड़
तो दू, पर उसका दिल केसे दुखा दू,
जो रोज दरवाजे पर खड़ी कहती है,
बेटी घर जल्दी आ जाना।।

ये ज़िन्दगी
है जनाब, माँ नहीं जो
हर वक्त प्यार दे ।।

मै केसे हार
जाऊ तकलीफों के आगे,
मेरी तरक्की के आस में मेरी माँ बैठी है।।

माँ तो उस
जन्नत का फरिश्ता है,
जिस जन्नत कि हम कामना करते है,
माँ की ममता तो अनमोल है,
उसका हम क्या मोल करते है।।

Maa Shayari Latest

मेरे बीमार पड़ने पर,
वो सारी रात जागती है,
हा वो माँ ही है जो, मुझे बेहद चाहती है।।

मैने डॉक्टर के
एक रूप में,
एक माँ में भगवान देखा है।।

Two lines Maa Shayari

सारी दुनिया
फ़िक्र करना छोड़ सकती है,
लेकिन मेरी माँ नहीं।।

Maa Shayari
Maa Shayari

जन्नत का हर
लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद में उठा कर कब प्यार किया था।।

ऐ मेरे मालिक,
तूने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी,
पंछियों को आसमां में जगह दी,
तु उस शख्स को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे नौ महीने पेट में जगह दी…

माँ का मानो कहना,
माँ ही सिखाए सहना,
माँ ही तो है यारो,
सबसे महंगा गहना।।

मेरी हर जरूरत
का ध्यान रखेगी,
खुद भूखी रह कर भी मेरा पेट भरेगी।।

कितना भी लिख
उस के लिए कम है,
सच बात तो ये है के माँ तू है तो हम है।।

मेरे होने कि वजह
मेरी माँ है, मेरे जीवन की खुशी मेरी माँ है,
सबका अपना अपना खुदा होता है,
मेरे लिए तो मेरा खुदा मेरी मां है।।

ऐ अंधेरे देख
ले मुंह तेरा काला हो गया,
माँ ने आंखे खोल दी घर में उजाला हो गया।।

इस दुनिया में
एक ‘माँ’ ही इसी हस्ती है,
जो बेवजह दुआएं देती है।।

माँ के हाथों
में जादू है, किस्मत संवारने का,
फिर वो हाथ चाहे सिर पर फिरे,
या फिर गाल पर एक ही बात है।।

सुकून कहूं या
माँ कि हंसी,
क्या फर्क पड़ता है
दोनो एक ही बात है।।

मैंने कल सब
चाहतों की सब किताबे फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज पर लफ्जे माँ रहने दिया।।

जिसको जितना
चाहा उसने उतना रुलाया है,
पर पता है माँ, में जब भी टूटा ना,
खुदा की कसम सबसे पहले,
आपका नाम याद आया है लव यू माँ।।

Maa Shayari In Hindi Status Photos

मै हार भी जाऊ
तो माँ मुस्कुरा के गले
लगाती है, ना जाने इतनी
मोहब्बत माँ कहा से लाती है।।

Maa Shayari
Maa Shayari

पता नहीं क्या
जादू है माँ के पैरो में,
जितना झुकती हु
उतना ही ऊपर उठ जाती हु ।।

माँ आपसे
मेरी ज़िन्दगी है आपसे मेरी हर खुशी है,
आप हो तो सब कुछ है
आप नहीं तो कुछ नहीं।।

सब कुछ
मिल जाता है इस दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ बाप नहीं मिलते।।

More Maa Shayari : View

अपनी माँ को
कभी ना देखू तो चैन नहीं आता है,
दिल न जाने क्यों माँ का नाम
लेते ही बहल जाता है।।

Maa shayari in hindi

किसी ने भगवान
लिखा तो किसी ने अल्लाह लिखा,
मैने कलम उठाई अदब से
ओर सबसे पहले माँ लिखा।।

ख्वाहिश नहीं
की हर कोई,
तारीफ करे, माँ बाप नाज़ करे बस,
इतनी मेहनत करनी है।।

दुनिया की
सबसे बेहतरीन ओर आपको,
सबसे ज्यादा प्यार
करने वाली आपकी माँ है।।

भीड़ में भी सीने
से लगा कर दूध पिला देती है,
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ
शर्म भुला देती है।।

माँ सबकी
जगह ले सकती है,
लेकिन माँ को जगह कोई नहीं ले सकता।।

मैने अपने लिए
अपनी माँ से ज्यादा,
फिक्रमंद ओर किसी को नहीं देखा।।

Maa Shayari
Maa Shayari

माँ,
क्यों नहीं दुनिया
तेरे जैसी।।

उनके होंठो पर
कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी
खफा नहीं होती।।

वक्त ने सिखाया है
अकेला चलना, वरना
हम तो माँ के बिना एक
कदम भी नहीं चल पाते थे।।

इस तरह वो तेरे गुनाहों
को धो देती है, माँ बहुत गुस्से में
होती है तो रो देती है।।

फूल में
जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है,
मुझको उस तरह मेरी माँ
अच्छी लगती है, भगवान खुश ओर
सलामत रखो मेरी माँ को, सारी
दुआओं में मुझे यह दुआ अच्छी
लगती है।।

Best Maa Shayari Status In Hindi

मांग लू यह दुआ की
फिर यही मंजिल मिले, फिर वही
गोद मिले फिर वही माँ मिले।।

मेरी माँ
सबसे प्यारी है,
उसके कदमों में ही
मेरी दुनिया सारी है।।

अगर तेरा जाना अब एक सच है,
तो मुझे जुठ पसंद है माँ।।

सुकून की नींद
तो बचपन में,
माँ की गोद में ही आती थी,
अब तो बस, वक्त गुजारने के लिए
सोया करते है।।

माँ मेरी पुरी दुनिया हो आप,
ऊपर वाले का दिया हुआ सबसे
खास तोहफा हो आप…

Maa Shayari
Maa Shayari

माँ तो उस
जन्नत का फरिश्ता है,
जिस जन्नत कि हम कामना करते है,
माँ की ममता तो अनमोल है,
उसका हम क्या मोल करते है।।

ये जो माँ की मोहब्बत होती है,
ना ये सब मोहब्बत कि माँ होती है।।

किसी ने घर
लिया हिस्से में या किसी ने
दुकान ली हिस्से में मने तो मेरे
हिस्से में मेरी माँ ली !!

माँ !! पहले आंसू आते थे
तो तुम याद आती थी,
आज तुम याद आती हो
ओर आंसू निकल आते है।।

मेरी माँ आज भी
कितनी अनपढ़ है, में
मांगती रोटी एक हू वो देती मुझे दो है।।

कितना ही समेट लो खुद को,
माँ के बिना खुद को हमेशा बिखरा
ही पाओगे।।

वो लिखा
के लाई है किस्मत में जागना,
माँ केसे सो सकेगी की बेटी सफर में है।।

हर पल में खुशी देती है माँ,
अपनी जिन्दगी से जीवन देती है माँ,
भगवान क्या है माँ कि पूजा
करो जनाब, क्योंकि भगवान को भी जनम देती है माँ।।

माँ तेरे दूध
का हक मुझसे अदा क्या होगा!
तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!

न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी,
माँ जिसके जीवन में
आयी उसने जन्नत पायी।

बिना हुनर के
भी वो चार ओलाद पाल लेती है,
कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।

बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है,
बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।

Maa Shayari
Maa Shayari

जो शिक्षा का
ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है,
और जो खुशियों का वरदान दे
उसे मां कहते है।

जो सब पर कृपा
करे उसे ईश्वर कहते है,
जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते है।

किताबों से निकल
कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं,
टिफ़िन रखती है
मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है।

Hindi Shayari About Mother In Two Line

जन्नत का हर लम्हा,
दीदार किया था,
गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था।

हर झुला झूल
के देखा पर,
माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।

हालात बुरे थे मगर अमीर
बना कर रखती थी,
हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी।

खूबसूरती की
इंतहा बेपनाह देखी…
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..

बनाया जिसको निगाहों में बिठाया
जाए रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
वो अगर उदास हो तो हमसे भी
मुस्कुराया न जाये

गिन लेती है
दिन बगैर मेरे गुजारें है कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ
अनपढ़ है मेरी।

हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट
पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई
जब मां के पैरों में माथा टेका।

कहीं भी चली
जाऊं दिल बेचैन रहता है,
जब घर जाती हूं तो माँ के
आंचल में ही सुकून मिलता है।

ख़्वाहिश है कि मैं फिर से
फ़रिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस
तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ।

मुझे कढ़े हुए
तकिये की क्या ज़रूरत है,
माँ का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है।

एक मुद्दत से मेरी माँ
नहीं सोई… मैंने इक बार कहा
था मुझे डर लगता है।

Maa Shayari
Maa Shayari

हादसों
की गर्द से… ख़ुद को बचाने
के लिए, माँ हम
अपने साथ बस तेरी दुआ ले जायेंगे।

तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया
कही बिकती नहीं माँ !! मेंहगे
होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं

मैं रात भर
जन्नत की सैर करती रही दोस्तो,
आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था।

ऊपर जिसका अंत नहीं
उसे “आसमां” कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे “माँ” कहते हैं।

शहर में
आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए,
किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।

अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलती हूँ दुआएं भी साथ चलती है।

खूबसूरती की
इंतहा बेपनाह देखी, जब
मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी।

कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा
लेगी मुझे, माँ ! कभी सर
पे खुली छत नहीं रहने देगी।

उसके
होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं
होती,, बस इक माँ है जो
कभी खफा नहीं होती।।,

बालाएं आकर भी मेरी
चौखट से लौट जाती हैं,
मेरी माँ की दुआएं भी कितना
असर रखती हैं।

Status for maa in hindi

हम जब इस दुनिया में आते हैं तो मां की बदौलत ही आते है !! और ना ही हमें सबसे पहली भाषा सिखाती है वह हमें जीवन जीने की राह दिखाती है !! हमारे जीवन में मां के इतने परोपकार होते है कि अगर हम पूरे जीवन भी उसकी सेवा करें तो भी कम ही पड़ता है. हम छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो सकते है लेकिन मां हमसे कभी गुस्सा नहीं होती !!

जब
दवा काम नहीं आती है,
तब माँ की दुआ काम आती है

सख्त राहों में भी
आसान सफर लगता है,
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है।

ए मुसीबत
जरा सोच के आ मेरे करीब,
कही मेरी माँ की दुआ
तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये।

Maa shayari 2 lines

उनके लिए हर मौसम बहार होता है,
जिनके हिस्से में माँ का प्यार होता है।

जो उसको ठुकरा
दे उसका विनाश होता है,
माँ होती है तो घर में
तो भगवान का वास होता है।

वो जीवन में न कभी बर्बाद होता है,
जिसके सिर पर
माँ का आशीर्वाद होता है।

जैसे सदमे
झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की
तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।

उसकी डांट में भी प्यार
नजर आता है, माँ की याद
में दुआ नजर आती है।

जब नींद नहीं
आती, तब मां की
लोरी याद आती है।

काम से घर लौट
कर आई तो सबने पुछा क्या लाए,
बस एक मां ने पूछा बेटी कुछ खाया कि नहीं।

ख़ुद को इस
भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे,
माँ ! तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे।

Mother Shayari Status In Hindi

तेरे ही आँचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते पर
मेरे लिए तो है तू भगवान|

न जाने क्यों
आज अपना ही घर मुझे
अंजान सा लगता है, तेरे जाने के
बाद ये घर- घर नहीं
खाली मकान सा लगता है| माँ

हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक
आरती सजाने के लिए हजारों बून्द
चाहिए समुद्र बनाने के लिए, पर “माँ “अकेली
ही काफी है, बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए..!!

हमारे कुछ
गुनाहों की सज़ा भी
साथ चलती है हम
अब तन्हा नहीं चलते
दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी
मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ
दुआ भी साथ चलती है..

माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा…!

ये जो सख्त
रस्तो पे भी आसान
सफ़र लगता हे ये
मुझ को माँ की दुआओ का
असर लगता हे एक मुद्दत हुई मेरी
मां नही सोई तबिश … मेने एक बार
कहा था के मुझे डर लगता हे..!!!

Maa ke upar shayari

माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया
जिसको निगाहों में बिठाया जाए रहे
उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की वो
अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये…!

बच्चों को
खिलाकर जब सुलादेती है माँ,
तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ,

प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है ?,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ,
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ ,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ…

कौन सी है
वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है
लेकिन “माँ” नहीं मिलती… माँ-बाप
ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती….!

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा
देगी… कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

आँख खोलू
तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी जाऊं तो भी
कोई गम नहीं लेकिन कफ़न
मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!

किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ जिसने
अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!

हालातों के आगे
जब साथ न जुबां होती है,
पहचान लेती है
खामोशी में हर दर्द वो साफ “माँ” होती है|

ये कहकर मंदिर से फल
की पोटली चुरा ली माँ ने…. तुम्हे
खिलाने वाले तो और बहुत आ
जायगे गोपाल… मगर मैने ये
चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!

माँ ने तो
उम्र भर संभाला ही था
हमें तो जिंदगी ने रुलाया है,
कहाँ से पड़ती काँटों की
आदत हमें माँ ने हमेशा अपनी
गोद में सुलाया है|

जब – जब कागज पर
लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल
उठी हो गए चारों धाम|

जब भी
गंदा होती हूँ
वो साफ कर देती है,
अपनी हर संतान के साथ इंसाफ कर देती है,
नाराज होना तो फितरत होती है औलादों का
माँ से जब भी माफी मांगों हर खता माफ कर देती है|

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

शहर के
रस्ते हों चाहे गांव की पगडंडियां
मां की उंगली थाम कर
चलना मुझे अच्छा लगा !

बुज़ुर्गों का मेरे दिल से
अभी तक डर नहीं जाता
कि जब तक जागती रहती है माँ मैं घर नहीं जाता !

ख़ुदा ने ये
सिफ़त दुनिया की हर औरत को
बख्शी है, कि वो पागल
भी हो जाए तो बेटी याद रहती है !

माँ कर देती है
पर गिनाती नहीं है,
वो सह लेती है पर सुनाती नहीं है।

तन्हाई क्या होती
उस माँ से पूछो,
जिसका बेटा घर लोट कर नही आया।

खाली पड़ा था
मकान मेरा, जब माँ
घर आयी तो घर बना।

बर्तन माज कर
माँ चार बेटो को पाल लेती है,
लेकिन चार बेटो से
माँ को दो वक्त की रोटी नही दी जाती।

मां कहती
नहीं लेकिन सब कुछ समझती है,
दिल की और जुबां
की दोनों भाषा समझती है।

जब
एक रोटी के चार टुकड़े हों
और खाने वाले पाँच.. तब
मुझे भूख नहीं है ऐसा
कहने वाली इंसान है – माँ !

500rs मांगो तो 400rs देती है
1 रोटी बोलो तो 2 रोटी देती है
इधर आप बिल्कुल नहीं मारूंगी
कहकर कुछ देती है बस वो एक माँ ही है

मैंने कभी
भगवान को नहीं देखा है,
लेकिन मुझे इतना यकीन हे की,
वो भी मेरी माँ की तरह होगा!

Maa Shayari In Hindi Images

एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू
सजदा उसे, क्यूँ की वो कोई
और नही माँ है मेरी

Zindagi
ke safar mein gardishon
ke dhoop main. Jab koi saya
nahin milta to bahut yaad aati hai MAA

है एक कर्ज जो हरदम सवार रहता है
वह मां का प्यार है
सफर उधार रहता है!!

हालातों के आगे
जब साथ ना जुदा होती है
पहचान लेती है
ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है…

हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगो की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है
मां को उसके चेहरे पर ना कभी
थकावट देखी, ना ममता में कभी मिलावट देखें!

हजारों गम हो
फिर भी मैं खुशी से
फूल जाता हूं जब हस्ती है
मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं!

वाह प्रभु क्या तेरी लीला है,
बचपन में लड़ते थे.. मां मेरी है मां मेरी है,
और आज किसी बड़े को लड़ते देखा ना तेरी है मां तेरी है!

माँ
पहली दोस्त होती है।
माँ सबसे अच्छी दोस्त होती है।
माँ हमेशा दोस्त रहती है।

माँ के अपने बच्चे के
प्रति प्यार और त्याग की कोई
गणना नहीं कर सकता।

माँ
उस फूल की तरह है
जो पूरे परिवार को महकाती है।

माँ एक ऐसा निर्मल संगीत है
जो सब के दिल में उतर जाता है।

एक माँ
ही है जिसमे सबसे
ज्यादा दर्द सहने की
शक्ति होती है।

अगर प्यार
एक फूल है तो मेरी
माँ पूरा बगीचा है।

माँ
उस इंद्रधनुष की तरह है
जिसमे सभी रंग समाये हुए हैं।

अपने बच्चे का
पहला गुरु माँ ही होती है।

Maa par shayari

दुनिया
के लिए आप एक माँ हो
पर अपने परिवार के लिए
आप पूरी दुनिया हो।

भले ही माँ पढ़ी लिखी न हो,
पर इस संसार का दुर्लभ ज्ञान
हमें माँ से ही मिलता है।

Maa par shayari in hindi

भगवान
के दिल की सबसे
प्यारी रचना एक माँ का दिल है।

माँ के हृदय में
अपने बच्चे की किलकारियां
संगीत की तरह बजती हैं।

जब आप
अपनी माँ की आँखों में देखते हैं,
तो आपको पता चलेगा कि यह इस
धरती पर मिलने वाला सबसे शुद्ध प्रेम

भगवान हर जगह नहीं हो सकता है,
और इसलिए उसने माँ को बनाया। –

यदि पहली
बार में आप सफल नहीं होते हैं,
तो इसे उस तरह से करने का प्रयास
करें जिस तरह से माँ ने आपको
शुरुआत में बताया था।

एक माँ के पास एक राजा
के सिंहासन से भी ज्यादा
शक्ति होती हैं।

कुछ
ऐसा काम करो कि आपके
माता-पिता अपनी प्रार्थना में कहें ।
“हे प्रभु, हमें हर जन्म में ऐसी ही संतान

हजार के नोटों से तो
बस अब जरूरत पूरी
होती है… मजा तो माँ से मांगे एक
रूपये के सिक्के में था।

क्या मंदिर,
क्या मस्जिद, क्या गंगा
की धार करे.. वो घर ही मंदिर जैसा है
जिसमे औलाद माँ बाप का सत्कार करे.

माँ के हाथो में जादू है
किस्मत सँवारने का फिर
वो हाथ चाहे सिर पर
फिरे या फिर गालो पर !!!

न अपनों से
खुलता है, न ही
गैरों से खुलता है. ये
जन्नत का दरवाज़ा है,
माँ के पैरो से खुलता है.!!

भगवान न दिखाई देने
वाले माता-पिता है,
और माता-पिता दिखाई देने
वाले भगवान है !

Beti maa shayari

वो
माता-पिता ही हैं,
जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा !

जो बच्चा छोड़ आता है
माँ के दामन का चमन
जिंदगी उसके लिए
फिर वीरान रहती है !

माँ
की दुआओं मे जन्नत है
माँ के आँचल मे स्वर्ग है
जिसकी ऊँगली पकड़
तू चला तू आज इतना
सक्षम हो गया कि तुझे
आज वो बोझ लगी !!

मेरी दुनिया में इतनी
जो शौहरत है मेरी माँ
की बदौलत है .. ऐ मेरे
भगवान और क्या देगा
तु मुझे मेरी माँ ही मेरी
सबसे बड़ी दौलत है !!!

shayari on maa

उनका कंधा
खुदा ने ना जाने कितना
मज़बूत बनाया है, हमारी
ख्वाहिशों को उठाते हुए
माँ बाप ने कभी उफ़ तक… नहीं किया !!

नाम बहुत है,
मतलब वही एक है,
कोई राम बुलाता है,
कोई अल्लाह तो कोई माँ !!

बचपन में
जब चलते-2 गिर
जाती थी तो माँ कहती थी चुप हो
जा बेटा देख चींटी दब के मर गई
अब मैं जब भी गिरती
हु तो ज़मीर दबा नज़र
आता है चींटी नहीं !!!

मां जब भी दुआएं
मेरे नाम करती है …. रास्ते की
ठोकरें मुझे सलाम करती हैं !!!

बच्चे का
स्कूल बस पर चढ़ना…किचेन से
टिफ़िन लेकर बस की
तरफ भागती माँ…इबादत इससे
भी बड़ी होती है क्या !!

ईश्वर जरुर
माँ जैसे दिखते होंगे ।

माँ !
मैं भी तुम्हारे जैसी
अच्छी और सच्ची बनुगी !
मैं वादा करती हूँ !

ईश्वर का सबसे
अनमोल तोहफा – मेरे मम्मी पापा 🙂

माँ,
भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं,
पर संसार का दुर्लभ व
महत्वपूर्ण ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता है।

भुला के नींद
अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको,
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को,
खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।

माँ !
तुम्हारे आँचल में
वक़्त भी ठहर जाता है !

“मेरी तक़दीर में
कभी कोई गम नही होता,
अगर तक़दीर
लिखने का हक़ मेरी माँ को होता..”

“कौन सी है
वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती, 
सब कुछ मिल
जाता है पर माँ नहीं मिलती..”

“घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई..”

“माँ की दुआ
कभी खाली नहीं जाती,
माँ की बात कभी टाली नहीं जाती,
अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर,
और बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती..”

जज्बात माँ के संग माँ जिक्र तुम्हारा मेरे ख्यालों में, 
मेरी ही अधूरी परछाई बनकर आता है,
बिना तुम्हारे मेरी शख्सियत को, 
ज़िन्दगी का नज़राना भी नहीं देख पता है।

रूह के रिश्तों
की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।

चलती फिरती
आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं
देखी है माँ देखी है।

रूह के रिश्तों
की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।

Hindi Maa Shayari, Maa Muskura De

सर पर जो हाथ
फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा
दे तो जन्नत मिल जाये।

चलती फिरती
आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।

एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा
दर्द हमें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तो
हर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती है
मेरी जान मेरी माँ।

मेरी हर कोशिश
को खुदा सफल कर देता है
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।

कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो हम
पर नज़र नहीं रखती हम उसकी खबर रखे या
ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती, मेरी माँ।

अगर
हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है
माँ की बस यही परिभाषा है।

माँ बिना ज़िन्दगी वीरान होती है तनहा सफर
में हर राह सुनसान होती है ज़िन्दगी में माँ का
होना ज़रूरी है माँ की दुआओ से ही हर
मुश्किल आसान होती है।

लोग चले है
जन्नत को पाने अरे उन
बेख़बरों को बता दो की माँ घर पर ही है।

धूप मैं बाप
और चूल्हे पर माँ जलती है
तब जाकर औलाद पलटी है।

माँ की दुआ
लेलो उसमे काफी बरकत है
यही नहीं माँ के पैरों
टेल जन्नत नहीं होती।

सब ने कहा अच्छे
से जाना लेकिन मेरी माँ
ने कहा बेटी जल्दी घर बापस आना।

प्यार करना
कोई तुम से सीखे तुम ममता
की मूरत नहीं सब के
दिल का टुकड़ा हो मेरी माँ।

दर – ब -दर तलाश कर खुद को में बापस घर को
आ गयी दिखी ना जब मुझे पूरी दुनिया में जन्नत तब
माँ से मिलकर वो भी नज़र आ गयी।

एक माँ
अपने 10 बच्चो की देखभाल कर सकती है
लेकिन कभी कभी 10 बच्चे एक माँ की देखभाल
नहीं करते है।

ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मिल जाती है जो
चाहो वो मंज़िल मिल जाती है यु तो मिल
जाता है ज़िन्दगी में सब कुछ पर माँ से
बड़ी प्रेमिका नहीं मिल पति इस दुनिया में।

Maa papa shayari

कड़वा सच,
माता पिता की नसीहत सब
को बुरी लगती है लेकिन
माता-पिता की वसीयत
सबको अच्छी लगती है.

अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे
वो “माँ” है,
परन्तु आँखों में प्रेम न जताते हुए भी जी
प्रेम करे
वो “पिता” है..

अपनों ने ही
सिखाया कोई
अपना नहीं होता
माँ बाप के ख़ुशी से बड़ा कोई सपना नहीं होता

मेरी एक छोटी सी ख्वाहिश है,
के मेरे Mom और Dad की कोई भी ख्वाहिश
अधूरी ना रह जाये..!!

चार दिन भी
कोई दूसरा निभा नहीं सकता,
जो किरदार बाप पूरी जिंदगी
निभाता है !

हे भगवान!
बस इतना काबिल बनाना मुझे की
जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा,
मैं भी उनके बुढ़ापे में उनको खुश रख सकूँ

Maa baap shayari

चाहे लाख करो
तुम पूजा और तीर्थ करो
हजार, अगर माँ बाप को
ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।

माता पिता के बिना दुनिया
की हर चीज कोरी हैं, दुनिया का सबसे
सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।

दुनिया के हर इंसान की सबसे पहली ,सबसे महत्वपूर्ण और सबसे अच्छी दोस्त एक माँ ही होती हे क्योकि एक माँ ही होती हे जो अपने संतानो के सुख दुःख में हमेंशा साथ रहती हे। आज कल हर कोई आपको अपने कुछ न कुछ स्वार्थ के लिए प्यार करेगा लेकिन एक माँ ही होती हे जो अपने बच्चो को जीवनभर निस्वार्थ से प्यार करती हे माँ का कोई मोल नहीं होता अगर माँ की महत्व जानना हे तो उससे पूछो जिनके पास माँ की छाया नहीं हे इसलिए हमें अपने जीवन में अपने माता – पिता की सेवा , कदर करनी चाहिए।

माँ बाप
उमर से नहीं, फिकर से बूड़े होते हैं, कड़वा हैं मगर सच हैं।
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।

जिस दिन तुम्हारे कारण
माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं,
याद रखना उस दिन तुम्हारा
किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।

जब भी
अपनी ताकत पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा
आश्रम का लगा लेना,
और जब भी आपका
सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने
माता पिता के पैर जरूर दबा देना।

कुछ ना पा
सके तो क्या गम है,
माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है,
जो थोड़ी सी जगह मिली इनके कदमों में,
वो क्या किसी जन्नत से कम हैं।

Maa Baap Emotional Shayari

माता पिता
का हाथ
पकड़कर रखिए,
लोगों के पांव
पकड़ने की जरूरत नहीं
पड़ेगी..

माता-पिता वो हस्ती हैं
जिसके पसीने की एक बूँद का
कर्ज भी औलाद नहीं
चुका सकती

दम तोड
देती है माँ-बाप की
ममता जब
बच्चे कहते हैं की
तुमने किया ही क्या है
हमारे लिए

माँ-बाप की आँखों में दो बार आँसू आते हैं
लड़की घर छोड़े तब…
लड़का मुंह मोड़े तब …

बेटियों
के लिए पापा
क्या होते है ये सिर्फ
बेटियां ही समझ सकती है

ऐ खुदा हर लड़की को
अपने ससुराल मे इतनी मोहब्बत मिले
जितनी मोहब्बत से
लड़की के घरवाले उसे रखते हैं

Maa punjabi shayari

ਦੁਨੀਆਂ ਤੇ ਸੱਚਾ
ਪਿਆਰ ਸਿਰਫ ਮਾਂ ਕਰਦੀ ਹੈ
ਬਾਕੀ ਸਭ ਤਾਂ ਦਿਖਾਵਾ ਹੀ ਕਰਦੇ ਨੇ

ਆਪਣਾ ਪੂਰਾ ਜੀਵਨ ਜੋ ਸਾਡੇ ਤੋਂ ਦਿੰਦੀ ਹੈ
ਇਸਨੂੰ ਹੀ ਕਹਿੰਦੇ ਨੇ ਮਾਂ ਦਾ ਸੱਚਾ ਪਿਆਰ

ਰਿਸ਼ਤਿਆਂ ਤੋਂ
ਇਹ ਜਾਣ ਲਿਆ ਅਸੀਂ
ਮਾਂ ਪਿਓ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕੋਈ ਆਪਣਾ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦਾ

ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਬਹੁਤ ਖੂਬਸੂਰਤ ਹੈ
ਸਿਰਫ ਮਾਂ ਪਿਓ ਦੇ ਨਾਲ ਹੋਣ ਤੇ

ਜਿਸ ਮਾਂ ਪਿਓ ਨੇ
ਪੁੱਤਰ ਨੂੰ ਬੋਲਣਾ ਸਿਖਾਇਆ
ਓਹੀ ਪੁੱਤਰ ਵੱਢਾ ਹੋ ਕੇ ਮਾ ਪੀ ਨੂੰ ਚੁੱਪ ਰਹਿਣ ਲਈ ਕਹਿੰਦਾ ਹੈ

ਉਹ ਤਰੱਕੀ ਕਿਸ ਕੰਮ ਦੀ
ਜੋ ਬੁਢਾਪੇ ਵਿਚ ਮਾਂ ਪਿਓ ਦਾ ਸਹਾਰਾ ਨਾ ਬਣੇ

ਦੁਨੀਆਂ ਭਾਵੇਂ
ਕਿੰਨਾ ਵੀ ਦੁੱਖ ਦੇਵੇ
ਪਰ ਮੇਰੇ ਮਾਂ ਪਿਓ ਨੇ ਮੈਨੂੰ
ਮੁਸੀਬਤਾਂ ਨਾਲ ਲੜਨਾ ਸਿਖਾਇਆ ਹੈ

ਜਦੋਂ ਮੇਰੇ ਸਰ ਤੇ ਬੋਝ ਵੱਧ ਜਾਂਦਾ ਹੈ
ਫੇਰ ਮੈਨੂੰ ਮੇਰਾ ਪਿਓ ਬੜਾ ਯਾਦ ਆਉਂਦਾ ਹੈ

ਰੱਬ ਕਰੇ ਉਹ
ਸਮਾਂ ਕਦੇ ਨਾ ਗੁਜ਼ਰੇ
ਜਿਸ ਸਮੇਂ ਮੇਰੇ ਮਾਂ ਪਿਓ ਮੁਸਕਰਾ ਰਹੇ ਹੋਣ

maa shayari in english

Whenever I
wrote my mother’s name on the paper
The pen has spoken out of awe

Being a mother is
learning about strengths
you didn’t know you had

You are
the most
caring and loving
person I know. Thanks for bringing me into
this world and being
there for me every day.
I love you Mummy !

Mothers possess a power
beyond that of a
king on his throne

Mummy
you are my biggest
inspiration and influence.
Thank you for everything
you have done to support me
and for making me the man I am now.

No language can
express the power and beauty
and heroism of a mother’s love

My mother
is my root, my foundation
She planted the seed that I base my life on
and that is the belief that the ability
to achieve starts in your mind

Jab-jab kagaj par
likha maine maa ka naam
kalam adab se bol uthi ho gaye chaaro dham

Paison se
sab kuch milta hai par
maa jaisa pyar kahi nahi milta

Maa kar deti hai par ginati nahi hai
wo seh leti hai par sunati nahi hai

Koi sarhad
nahi hoti
koi galiyara nahi hota
agar maa ki beech hoti
to bantwara nahi hota

Rab se karu dua bar-bar
har janm mile mujhe maa ka pyar
khuda kabul kare meri mannat
fir se dena mujhe maa ke anchal ki jannat

Rooh ke
rishton ki gehraiya to dekhiye
chot lagti hai hume
aur dard maa ko hota hai

Yun hi nahi gunjti
kilkariyan ghar angan ke kone me
Jaan hatheli par rakhni
padti hai maa ko maa hone me

Kisi bhi
mushkil ka ab kisi ko
hal nahi milta
shayad ab ghar se
koi maa ke paisr chukar nahi nikalta

mother’s day shayari

आपकी मुस्कान, आपका प्यार,
सबसे अनमोल उपहार।
आपकी ममता, आपकी ख़ुदाई,
सदा रहे आपकी बनवारी।

माँ, आपकी ममता का कोई मोल नहीं,
हमारे दिल में बसी हैं आपकी महिमा बेहद गहरी।
माँ की दुआएँ हमेशा साथ रहेंगी,
आपकी ख़ुशी हमेशा बनी रहेगी।

माँ की ममता बेजोड़ है,
इसकी कोई सीमा नहीं है।
माँ, आप हमेशा बनी रहिये,
हमारी ज़िन्दगी में आप ही छाई रहिये।

मेरी माँ, आपके लिए ये शायरी है,
सबसे प्यारी, सबसे न्यारी माँ के नाम।
आप हैं मेरी ज़िंदगी की क़ायनत,
मेरे लिए आप हैं सबसे महान।

माँ, आपके बिना ये दुनिया सीना थामे,
अधूरी है, बेइंतेहा बेसमझ सामे।
आपकी देखभाल और प्यार के बिना,
मेरा कोई अस्तित्व नहीं है इस जगत में।

माँ, आपके चरणों में
सुख और शांति,
आपकी ख़ुशी मेरे लिए
सबसे महत्वपूर्ण अवसर।
माँ का प्यार, अपार और अनंत है,
इस मातृभूमि में आप ही हों सच्ची संतान।

माँ के आँचल में छुपा है स्वर्ग,
माँ की ममता अनमोल है अद्वितीय।
सृष्टि की निराली उपहार है माँ,
प्यार का संगम, प्रेम का प्रतीक है माँ।

जीवन की राहों में माँ है सहारा,
उनके बिना होती अधूरी हमारी कहानी।
माँ की दुआएँ हैं अमूल्य वरदान,
उनके बिना हमेशा रहेगी व्यथा और गम।

माँ की आँखों में बसती हैं
प्यार की झील,
उनके ह्रदय में बसती हैं खुशियों की सील।
माँ, आपके बिना कैसे बिताऊँ ये ज़िंदगी,
आपके प्यार ने किया है इसे
अनमोल सुंदर भविष्य की सजी।

माँ की ममता बेजोड़ है,
उसका प्यार अनमोल है।
उनका हर दिन त्योहार है,
माँ के बिना जीवन अधूरा है।

माँ की खुशबू फूलों सी है,
उनकी मुस्कान चांद सी है।
उनके प्यार में सुकून मिलता है,
माँ का हर दिन अद्भुत है।

माँ की दुलारी हर बात समझती है,
उनकी हर देखभाल अद्वितीय है।
जब भी मुसीबत आती है हमें,
माँ की गोद में शरण पाते हैं।z

माँ, आपके बिना कैसे जी सकते हैं,
आपके बिना ज़िंदगी कैसे चल सकती है।
आप हमारी रोशनी हो जीवन की,
माँ, आपके बिना कुछ भी नहीं।

आपको ये पोस्ट Maa Shayari Hindi with Images और Maa Par Shayari और Maa Ki Shayari और Maa Ke Upar Shayari कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Maa Shayari पोस्ट पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! Thank You

TAGGED: ,
Share This Article
1 Comment
अक्टूबर में राजस्थान की इन जगहों पर जाएं घूमने सेहत के लिए कमाल है यह सब्जी, मिलेंगे आपको फायदे I love You Shayari ब्राउन राइस खाने से मिलते है ये जबरदस्त फायदे हिंदी में प्यार भरी शायरी ग़ालिब की शायरी