unconditional love radha krishna quotes (राधा कृष्ण शायरी) – राधा-कृष्ण के प्रेम को पूरी दुनिया जानती हैं. राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी अपने आप में प्रेम की परिभाषा हैं. प्रेम पर बहुत बड़े-बड़े ग्रन्थ लिखे गये हैं लेकिन राधा-कृष्ण के प्रेम के सामने वो कुछ नहीं है !!
लोग कहते है कि राधा ने कृष्ण से इतना प्रेम किया था कि वृन्दावन के मिट्टी में प्रेम समा गया. आज भी जब राधा-कृष्ण के भक्त वृन्दावन जाते है तो वहां की मिट्टी को माथे पर लगाते है. वृन्दावन की हवाओं में प्रेम की खुशबू आती है. तभी तो विदेशों से लोग राधा और कृष्ण के प्रेम को जानने, समझने, देखने, महसूस करने आते है. राधा और श्रीकृष्ण का प्रेम अमर है।
राधा ने श्रीकृष्ण से और श्रीकृष्ण ने राधा से नि:स्वार्थ और आत्मिक प्रेम किया था। इसी प्रेम का कारण आज श्रीकृष्ण के नाम के आगे राधा लगता है…राधे कृष्ण। राधा-कृष्ण के अनोखे प्रेम को तो सभी जानते हैं। यह उनके प्रेम की ही लीला है कि चोट कान्हा को लगे तो पीढ़ राधा को होती है। पुराणों में श्री राधारानी को कृष्ण की शाश्वत जीवन संगिनी कहा जाता है। राधा की मृत्यु को करीब देखते हुए श्रीकृष्ण ने उनसे कुछ मांगने के लिए कहा। मगर राधा ने इनकार कर दिया। राधा बोलीं कि आप मेरे सामने हैं, इसके अलावा मुझे और कुछ नहीं चाहिए।
कृष्ण के बार-बार कहने पर राधा ने कहा कि वे उन्हें एक बार बांसुरी की धुन सुनाएं। राधा की मृत्यु को करीब देखते हुए श्रीकृष्ण ने उनसे कुछ मांगने के लिए कहा। मगर राधा ने इनकार कर दिया। राधा बोलीं कि आप मेरे सामने हैं, इसके अलावा मुझे और कुछ नहीं चाहिए। कृष्ण के बार-बार कहने पर राधा ने कहा कि वे उन्हें एक बार बांसुरी की धुन सुनाएं। आपको इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन राधा कृष्ण शायरी का भंडार दिया गया हैं.
इस पोस्ट में आपको राधा-कृष्ण पर शायरी, Radha Krishna Par Shayari, Radha Krishan Shayari 2022 , Radha Krishna Shayari Wallpaper, Radha Krishna Shayari Facebook, Radha Krishan Messages, Radha Krishna Love Shayari, मिलेगी जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. इसे आप अपना स्टेटस भी बना सकते हैं.
राधा कृष्ण शायरी लेके आये हैं राधा कृष्णा जी का प्रेम हमे प्रेम का सही अर्थ बताता है और हमें सिखाता है प्रेम का सही अर्थ होता क्या है।
“Bansuri ka sangeet Radha ke sparsh se hai!”
क्या राधा अंधी है ?
लेकिन जब वह पैदा हुई तो उसने अपनी आँखें नहीं खोलीं और
उसके माता-पिता ने निष्कर्ष निकाला कि वह अंधी थी और दुखी थी। माता
यशोदा बालक कृष्ण को लेकर उनके घर चली गईं। जब कृष्ण और माँ राधा के
चेहरे एक दूसरे से मिले तो उन्होंने अपनी आँखें खोलीं
और मुस्कुरा दीं। वह अपने प्रिय कृष्ण से मिली थी।
unconditional love radha krishna quotes in hindi
राधा कृष्ण
का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का
सही मतलब जो समझाना था। राधे कृष्णा
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं। राधे कृष्णा
एक तरफ
साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी। राधे कृष्णा
राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई। राधे कृष्णा
Read more – https://moodylines.com/
यदि
प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता । राधे कृष्णा
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं। राधे कृष्णा
कान्हा को
राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा। राधे कृष्णा
प्रेम की भाषा आसान नहीं होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।राधे कृष्णा
कृष्ण की
प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी
आये राधा रानी। राधे कृष्णा
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी। राधे कृष्णा
कान्हा तुझे
ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू,
प्यार हो ही जाता हैं। राधे कृष्णा
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त
का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती। राधे कृष्णा
कर्तव्य
पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक । राधे कृष्णा
heart touching unconditional love radha krishna quotes
Stories – Click Here
अब तो आँखों से भी
जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खुली हो तो तलाश तेरी और
बंद हो तो ख्वाब तेरे । राधे कृष्णा
बहुत खूबसूरत हैं
मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म । राधे कृष्णा
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार। राधे कृष्णा
जब
सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में । राधे कृष्णा
हर पल, हर दिन कहता हैं
कान्हा का मन
तू कर ले पल-पल राधा का सिमरन । राधे कृष्णा
पर्दा ना कर
पुजारी दिखने दे राधा प्यारी ,
मेरे पास वक्त कम हैं, और बाते हैं ढेर सारी। राधे कृष्णा
Read motivational shayari – success-motivational-shayari
जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला,
वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला। राधे कृष्णा
हे कान्हा,
तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए। राधे कृष्णा
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये। राधे कृष्णा
राधे राधे बोल,
श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे। राधे कृष्णा
सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं,
कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं। राधे कृष्णा
Govt Job Notification – Click Here
राधे-राधे जपो
चले आएंगे बिहारी, राधे कृष्णा
हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं
मैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे, अपनी बस यही कहानी हैं। राधे कृष्णा
राधा की कृपा,
कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाए,
भगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए। राधे कृष्णा
सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता,
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता। राधे कृष्णा
चारों तरफ
फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।। राधे कृष्णा
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा। राधे कृष्णा
सच्चा प्यार
भूतों की तरह होता है, जिसके बारे में हर कोई बात करता है
और बहुत कम लोगों ने देखा है। …
true love radha krishna quotes in hindi
Read Maa shayari – maa-shayari
राधा प्रेम के बारे में क्या कहती है?
वास्तव में विवाह एक समझौता है और प्रेम दो प्रेमियों द्वारा साझा किया गया एक
निस्वार्थ, शुद्ध एहसास है। प्रेम सत्य है। प्यार सच्चा होता है। राधा और कृष्ण
का प्रेम अमर है, इसका कोई आदि और अंत नहीं है।
मधुवन
में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले। राधे कृष्णा
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा। राधे कृष्णा
मन
तु अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार राधे कृष्ण नाम का जप कर ले। राधे कृष्णा
सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे,
मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।।राधे कृष्णा
एक
तुम्हारे ख्याल में हमने
ना जाने कितने ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।। राधे कृष्णा
जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं, जो राधा के साथ हर जगह विराजमान हैं।
रंग बदलती
दुनियाँ देखी,
देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार। राधे कृष्णा
राधा ने श्री कृष्णा से पूछा,
प्यार का असली मतलब क्या होता हैं,
श्री कृष्णा ने हँस कर कहा,
जहाँ मतलब होता हैं वहां प्यार ही कहाँ होता हैं। राधे कृष्णा
प्यार
दो आत्माओं का मिलन होता हैं,
ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम
राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं। राधे कृष्णा
कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक
जगह बताओ, जहाँ में नहीं हूँ,
राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में। राधे कृष्णा
प्यार सबको
आजमाता हैं,
सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने
वाला श्याम, एक राधा को तरस जाता हैं। राधे कृष्णा
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो
सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो
बस श्री राधे तेरे नाम में हैं। राधे कृष्णा
unconditional love radha krishna quotes
राधा कहती हैं
दुनियावालों से, तुम्हारे और मेरे प्यार
में बस इतना अंतर हैं,
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया,
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया। राधे कृष्णा
श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्ण वहाँ-वहाँ है,
जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता कहाँ है. राधे कृष्णा
मुझको मालूम नहीं
अगला जन्म हैं की नहीं, ये जन्म प्यार में
गुजरे ये दुआ मांगी हैं,
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले, ए मेरे कान्हा
तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं। राधे कृष्णा
राधा की चाहत हैं कृष्ण, उसके दिल
की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण दुनिया
तो फिर भी यही कहती हैं राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
हर शाम
किसी के लिए सुहानी नही होती, हर प्यार के पीछे
कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का, वरना
गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती। राधे कृष्णा
radha krishna quotes
अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना। राधे कृष्णा
मुझे
रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब
कोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं। राधे कृष्णा
मेरे पास गोपियाँ तो बहुत हैं,
पर मेरा मन मेरी राधा के सिवा कहीं
लगता ही नही। राधे कृष्णा
जैसे
राधा ने माला जपि श्याम के नाम की,
मैं भी ओढु चुनरिया तेरे नाम की। राधे कृष्णा
Read Mahakal – mahakal-shayari
गाय का माखन, यशोधा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार
सावन की बारिश और भादों की बहार
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार…।। राधे कृष्णा
पलके
झुका के नमन करे
मस्तक झुका के वंदना करे
ऐसी नज़र दे दे मेरे कान्हा
जो बंद होते ही आपके दीदार करे…।। राधे कृष्णा
कृष्णा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है कान्हा के द्वार
कुछ ना कुछ जरुर मिलता है…।। राधे कृष्णा
जिसकी
लीला है निराली
जिसके नाम से आती खुशहाली
उस कृष्ण की दीवानी दुनिया सारी…।। राधे कृष्णा
रूप बड़ा प्यारा है
चेहरा बड़ा निराला है
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने पल मे हल कर डाला है…।। राधे कृष्णा
बंसी ब्रज की
जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्म की
जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया…।। राधे कृष्णा
उसकी लीला की बात निराली
जहा नाम हो उसका वहां आती बस खुशहाली
मधुबन का है वो कन्हैया
और गोपिया है जिसकी दीवानी… राधे कृष्णा
संगीत है
श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे, शहद है श्रीकृष्ण,
मिठास है श्रीराधे, पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है
श्रीराधे, आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे। राधे कृष्णा
प्रेम ज़िद से नहीं किस्मत से
मिलता है, वरना पूरी दुनिया का
मालिक अपनी राधा के बिना नहीं रहता। राधे कृष्णा
radha krishna quotes in hindi
बहुत खूबसूरत
है मेरे ख्यालों की दुनिया, बस
कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही ख़तम। राधे कृष्णा
पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत, प्रेम का सही
अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत। राधे कृष्णा
बहुत सुंदर
तेरे नैन ओ राधा प्यारी, इन्ही नैनों के
हो गए बांकेबिहारी। राधे कृष्णा
पीर लिखो तो मीरा जैसी, मिलन लिखो
कुछ राधा सा, दोनों ही है कुछ पूरे से, दोनों में
ही वो कुछ आधा सा। राधे कृष्णा
Read Emotional sayari – emotional-sad-shayari
जीवन
ना तो भविष्य में है और नाही अतीत
में, जीवन तो केवल कृष्णा के ध्यान में है।
जय श्री कृष्णा
emotional radha krishna quotes in hindi
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल
खो ही जाता है, खुद को जितना भी रोक लूं, प्यार हो ही
जाता है। राधे कृष्णा
राधा के
हृदय में श्याम, राधा की साँसों में
श्याम, राधा में ही हैं श्याम, इसीलिए दुनिया
कहती हैं, बोलो श्याम श्याम श्याम। राधे कृष्णा
सुंदर से भी अधिक सुंदर है तू, लोग
तो पत्थर पूजते है, मेरी तो पूजा है तू, पूछे जो
मुझसे कौन है तो? हंसकर कहता हूँ, ज़िन्दगी हूँ मै और सांस है तू। जय श्री कृष्णा
प्रेम
वो नहीं इज़हार किया जाए, प्रेम तो वो
है जो महसूस किया जाए, प्रेम वो नहीं जो
पाया जाए, प्रेम तो वो है जो जिया जाए !! राधे कृष्णा
किसी के पास ego है,
किसी के पास attitude है, मेरे पास
तो मेरा साँवरा है, वो भी बड़ा cute हैं। राधे कृष्णा
फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म
करने वाला पुरुष ही अपने जीवन में सफल बनता है।
राधे कृष्ण
चेहरे पर क्रीमं
लगाओ या ना लगाओ
भगवा तिलक ज़रूर लगाये
सुन्दरता अपने आप बढ जायेगी !
राधे कृष्ण
जब-जब राधा की आंख
से एक भी आंसू गिरा है
तब तक उसे कृष्ण के
कंधे का सहारा मिला है..! राधे कृष्ण
जैसे
राधा के दिल में कान्हा बसते है
ऐसे ही जगत में प्रेम के फूल खिलते है. राधे कृष्ण
सबकी हरती
वो है सबकी प्यारी राधा
जो बनाते है सब के बिगड़े काम
वो है सांवरे सलोने राधेश्याम..! राधे कृष्ण
कान्हा हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों
में नमी है. राधे कृष्ण
यूं तो
कृष्ण राधा का भी मिलन ना हुआ
पर रही कृष्ण के दिल में राधा
यह जग विदित है..! राधे कृष्ण
श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्ण वहाँ-वहाँ है,
जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता
कहाँ है. राधे कृष्ण
श्याम की
बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है. राधे कृष्ण
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल
में विराजमान हैं. राधे कृष्ण
हर शाम हर
किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती। राधे कृष्ण
मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन
त्यौहार हो जाता है. राधे कृष्ण
दौलत छोड़ी
शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया,
कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना
छोड़ दिया. राधे कृष्ण
कान्हा हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों
में नमी है. राधे कृष्ण
राधा-कृष्ण
की प्रेम कभी अधूरी नहीं रही,
वो हमेशा साथ रहे उनमें कोई दूरी
नहीं रही. राधे कृष्ण
प्रेम में प्रेमियों की आत्मा एक हो जाती है,
कोई बताएगा राधा से कृष्ण
कब बिछड़े. राधे कृष्ण
पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत..
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी
राधा-कृष्णा की प्रीत। राधे कृष्ण
हमने प्रेम में कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी। राधे कृष्ण
sad radha krishna quotes
राधा को
कन्हैया ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ़ राधा-राधा नाम लिखा। राधे कृष्ण
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी.
जय श्री राधे कृष्ण (Jai Shree Radhe Krishna)
सुध-बुध खो
रही राधा रानी,
इंतजार अब सहा न जाएँ,
कोई कह दो सावरे से,
वो जल्दी राधा के पास आएँ.
राधे-राधे | Radhe-Radhe
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के है फूल खिले.
प्रेम से बोलो राधे-राधे | Prem Se Bolo Radhe-Radhe
नन्दलाल की
मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं,
अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे हैं,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
एक छोटी से आस लगा रखे हैं. राधे कृष्ण
miss you status true love radha krishna quotes in hindi
“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं. राधे कृष्ण
कर्तव्य पथ
पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक.
जो प्रेम की पूजा करते है,
राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं. राधे कृष्ण
जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं. राधे कृष्ण
संसार के लोगो की आशा न किया करना,
जब-जब मन विचलित हो,
राधा-कृष्ण नाम लिया करना। राधे कृष्ण
राधा-कृष्णा ही
प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है,
बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है. राधे कृष्ण
कितना भी धन-दौलत पा लो
पर भूख नहीं मिटटी तृष्णा की,
उसको जीवन का सारा धन मिल जाता है
जो भक्ति करें राधा के कृष्णा की. राधे कृष्ण
दरबार हजारों देखे है,
पर ऐसा कोई दरबार नहीं
जिस गुलशन में तेरा नूर न हो, ऐसा तो कोई
गुलजार नहीं। राधे कृष्ण
राधा की हृदय में श्री कृष्ण,
राधा की साँसों में श्री कृष्ण,
राधा में ही हैं श्री कृष्ण,
इसीलिए दुनिया कहती हैं
राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण
वह हृदय होता है ख़ास,
जिसमें बसते है राधा संग श्याम।
जब प्रेम का सुरूर मेरे दिल पर छाता है,
मेरा हृदय चारों तरफ राधा-कृष्ण
को ही पाता है. राधे कृष्ण
श्याम तेरे
मिलने का सत्संग ही बहाना है,
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता
पुराना है. राधे कृष्ण
प्रेम को महसूस करने वाला धन्य होता है,
वही तो राधा-कृष्ण का
परम भक्त होता है. राधे कृष्ण
Read love shayari – i-love-you-shayari
कोई कह दो
यशोदा से जाकर बातें अब बड़ी बनाने लगे है,
श्याम माखन चुराते-चुराते अब
तो दिल भी चुराने लगे है. राधे कृष्ण
तू समझ ये बंदे,
प्रभु तुझसे दूर नहीं,
भक्तों को कष्ट मिले,
ये हमारे कान्हा को मंजूर नहीं। राधे कृष्ण
सच्चा प्यार
वहां नहीं पाया जा सकता जहां वह नहीं है,
और न ही इसे नकारा जा सकता है जहां यह है। …
हे अर्जुन के सारथी मुझको भी ऐसा ज्ञान दो,
तेरे प्रेम की ज्योति को जलाये रखू, ऐसा बरदान दो. राधे कृष्ण
नन्हा सा फूल हूँ मैं,
चरणों की धुल हूँ मैं,
आया हूँ तेरे द्वार
कान्हा मेरी पूजा करो स्वीकार। राधे कृष्ण
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और बंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कान्हा
कि आपको याद करूँ और दर्शन हो जाए. राधे कृष्ण
जो प्रेम को
ना समझे वो तप कर ले,
मन में राधा-कृष्ण के नाम का जप करे ले. राधे कृष्ण
कितनी खूबसूरत है
राधा के ख्यालों की दुनिया,
माखन चोर से शुरू होती है और कृष्ण पर खत्म। राधे कृष्ण
गोकुल में
राधा रानी ही केवल
यादों में सुध बुध नहीं भूली हैं
बिन राधा के बंसी कान्हा भी
मथुरा में बजाना भूल गए ।। राधे कृष्ण
आज वो पावन प्रेम कहाँ
कहां उनसी प्रेम कहानी है
कहां वो नटखट कृष्णा हैं
कहाँ वो राधा दिवानी है ।। राधे कृष्ण
राधा की
आँखें तरसी होंगी
जब कान्हा मथुरा गये होंगे
दिल भी बहुत रोया होगा
जब वो रूक्मिणि के भये होंगे ।। राधे कृष्ण
इश्क़ तो राधा ने किया था जिसको कृष्ण
की दूरियां भी मंज़ूर थी और रुक्मणी
भी काबुल थी। राधे कृष्ण
सुनो कन्हैया
जहाँ से तेरा मन करे, मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर तेरा नाम होगा मेरे कान्हा..!!
deep shiva parvati love quotes
जहां इंतजार ना हो वहां ये प्रेम वयर्थ है,
सती प्रेम है तो शिव प्रेम का अर्थ है.
~आईना
भावार्थ:-
यहाँ लिखी इन दो पंक्तियों का भावार्थ यह है की प्रेम में प्रतीक्षा या इंतजार होता ही है,
जो व्यक्ति प्रतीक्षा करना सिख गया है उसका प्रेम भी अवश्य सफल होगा.
प्रेम रोग नहीं
औषधि है.. राधे कृष्ण
साथ हो पार्वती
और महाकाल सा, और घर हो कैलाश सा..!
एक प्रेम की
तपस्या थी, एक चिंतन के आधार थे
जब पार्वती ने व्रत रखा तब शिव भी निराहार थे
बहुत ही कठिन है ये प्रेम के रस्ते,
फिर भी प्रतीक्षा की शिव ने हर जन्म में सती के वास्ते..
तपस्या पार्वती सी
और इंतजार शिव सा दूरी जन्मों की
और साथ सदियों का
जहां इंतजार ना हो वहां ये प्रेम वयर्थ है,
सती प्रेम है तो शिव प्रेम का अर्थ है.
जो बंधन में
है वो जीव है..,
..जो बंधन मुक्त है वो शीव है।
“जहां इंतजार ना हो वहां ये प्रेम व्यर्थ है,
यदि माता पार्वती प्रेम हैं तो भगवान शिव प्रेम का अर्थ है.”
शिव परमात्मा है
तो पारवती उनकी आत्मा है.
रिश्ता दोनो का नेक है,
शिव और शक्ति एक है।
शिव और पार्वती
का प्यार अमर हुआ,
पार्वती का शिव के लिए जन्म हुआ,
एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा,
इन दोनों के मिलने से ही संसार ये पूरा।
“भोलेनाथ का रूप निराला,
हाथ में है डमरू गले में है साप की माला.”
शिव और पार्वती
की है जोड़ी प्यारी
इनकी है कहानी निराली
“शिव और सती की है
अनोखी प्रेम कहानी, शिव का अपमान
देखकर सती ने जीवन त्यागा”.
कई जन्मों के बाद
भगवान शिव ने पार्वती से शादी
रचाई, विश्व की सबसे सुंदर जोड़ी बनाई
भोले शंकर हैं बड़े निराले साप
का श्रृंगार करते, दुनिया से बुराई का नाश करते
सब कुछ
शून्य से निकलता है और शून्य में ही वापस
मिल जाता है.
यह शून्यता, जो समस्त सृष्टि का स्रोत है, जिसे शिव कहा जा रहा है।
हमने यह नहीं कहा कि शिव दिव्य
हैं. हमने यह नहीं कहा कि
शिव भगवान हैं. हमने कहा शिव ‘वह है जो नहीं है
शिव पार्वती की
शायरी शिव प्रेम शायरी
सच्चे प्यार में यह कहानी मशहूर हो गई
जब महलों की रानी श्मशान वासी की दीवानी हो गई
ना तुम राम ना तुम कान्हा बनना
मैं पार्वती तुम सिर्फ मेरे शिव बनना
यदि
हर प्रेम कहानी में कोई कहानी नहीं होती
सुबह की पहली किरण सुहानी ना होती
कुछ तो बात होती है प्रेम के एहसास में
वरना युही नहीं महलों की राजकुमारी वैरागी
शिव की दीवानी ना होती
इतने सरल कहाँ हैं दिलो के रिश्ते,
न जाने कितने जन्म लिए माता
पार्वती ने शिव को पाने के लिए
शिव परमात्मा है तो
पार्वती उनकी आत्मा है
शिव और पार्वती का प्यार अमर हुआ,
पार्वती का शिव के लिए जन्म हुआ,
एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा,
इन दोनों के मिलने से ही संसार ये पूरा।
shiva parvati quotes
शिव ने
पार्वती से शादी रचाई है,
इसे दुनिया की सबसे सुंदर जोड़ी बनाई
इन्होंने अपनी शादी को बड़े प्रेम से सजाया है
फिर उम्र भर उसे निभाया है।
शिव गौरा का प्यार बड़ा लुभाता है,
इन दोनों का जन्मो जन्मो का नाता है
जिसे देख हर भक्त का मन हर्षाता है
शिव गौरा के त्याग और तपस्या का एक रूप दिखाता है।
पार्वती शिव
का आधा अंग है
इसलिए इन दोनों का प्यारा संग है
इन दोनों की लीला निराली
हर भक्त की करते रखवाली।
मोहब्बत तो मेरे भोले ने निभाई थी
दुश्मनी करके भी मोहब्बत ही जताई थी
पार्वती हो या सती या हो गौरी का रूप
बरसों अलग रहकर भी मेरे भोले ने मोहब्बत निभाई थी
सच्चे प्यार की
यह कहानी मशहूर हो गई
जब महलों की रानी श्मशान वासी की
दीवानी हो गई
शिव ने अपनी मोहब्बत निभाई,
पार्वती को पाने के लिए समाधि लगाई,
किस्मत ने उनकी जोड़ी बनाई,
शिव पार्वती के मिलने से सारी
दुनिया में रौनक आई।
प्यार में अगर
स्वार्थ होता,
तो पार्वती और महादेव का नाम ना होता,
पार्वती थी महलों की रानी,
फिर भी थी पर्वतों के राजा की दीवानी।
शिव आसमान तो ज़मीन है पार्वती,
शिव भोला तो सती है पार्वती,
इन दोनों का सबसे अटूट बंधन है,
इन दोनों के मिलने से सबका मन पावन है।
जब सती शिव
से मिल ना पाई,
दोनों के चेहरे पर बड़ी उदासी छाई,
वह अगला जन्म लेकर आई,
फिर शिव गौरा ने अपनी शादी रचाई।
देख सती का दग्ध कलेवर
शोक ताप अब बढ़ता था
वैरागी का अनुराग असीम
सबको विस्मित करता था
महाकाल का कोप भयंकर
सिद्ध मुनि सुर दानव डरते
स्कंध उठाए शिथिल शरीर
तीनों लोक में तांडव करते
शिव-शक्ति का महावियोग
अखिलविश्व में फैला त्रास
नभ से गिरती ज्वालावृष्टि
और धरा का भीषण ह्रास
मूक विवश सब नाद सुनते
मृत्यु क्रंदन सभी दिशा में
महादेव का महाविलाप
प्राणप्रिया को धरे भुजा में
शिव की भक्ति का आधार है
काल के सामने किसकी चलेगी
होगा तीसरी आंख का वो प्रलय
जप के देख ले शिव शंकर रे इंसान
भांग धतूरे सा
वो शीतल जल
सपनों के जैसा ही खूबसूरत मंजर
सुरम्य गीतों पर लास्या नृत्यांगना
शिव का वो तांडव सा नृत्य
मन पसंद व्यक्ति के साथ चंद बातचीत पूरा
दिन खुश रहने के लिए काफी है
शिव और पार्वती कौन है ?
पार्वती हिंदू
भगवान शिव की पत्नी हैं । वह शिव की
पहली पत्नी सती का पुनर्जन्म है, जिन्होंने एक यज्ञ (अग्नि-यज्ञ) के
दौरान खुद को विसर्जित कर दिया था। पार्वती पर्वत राजा हिमवान
और रानी मेना की पुत्री हैं।
पार्वती हिंदू देवताओं गणेश और कार्तिकेय की मां हैं।
true love radha krishna quotes in english
“You Need a heart full of love, a
joyful mind, and a vibrant
body. Only then there is Leela”.
“Receive what
feels good and renounce what feels
bad, whether it is thought, action or human beings.”
“Trust His Words, Trust his deeds,
Trust his decisions, Trust his Visions, Trust Sri
Krishna once, He entrusts Himself forever.”
“If you lost
everything, Still you have Krishna
with you, and that is Enough to Start Over Again.”
“Do not let your
heart be troubled. Trust in Krishna”.
“Whatever happened
was Good. What is happening is going
well. Whatever will happen will also be good, Do
Not worry about the future. Live in the Present.”
“Prem ki shakti dand
ki shakti se hazaar guna
prabhavshali aur sthayi hai.”
“Prem Jo
upeksha jhel le veh krodh aur
pratikaar jaise bhavon
se mukt ho jata hai.”
“Sacche prem ki koi samapti
tithi nahi hoti, sanyog aur viyog
ye dono hi awastha me samaan rehta hai.”
hindi true love radha krishna quotes in english
“Prem mein
jab shraddha aur samman ka
bhav jud jaaye toh Prem bhakti
tulye ho jata hai.”
“Prem aatma se hota hai shareer se
nahi, jo shareer se ho vo keval akarshan
maatr hai, jo aatma se ho wahi shashwat prem hai.”
“Jab manushay
ko vastvik prem
Hota hai toh veh annyay, hinsa, grihna jaise
bhavon se door ho jata hai, aur inn bhavon
ke rehte hue yadi prem ka
dawa kiya jaaye toh vo prem nahi prem
ka bhram hota hai.”
“Prem ka pehla charan vyakulta
hai jo aapko aapke prem
ke kareeb laati hai.”
“Prem
ka dawa bohot log karte
hain parantu prem ki shakti unhe
hi prapt hoti hai jo bina kisi
bhay ke prem nibhane ka sahas rakhte hain”
“Prem ki pavitrata ki maryada
ko banaye rakhna
hi sachche prem ki parakashtha hai.”
“Duriyoon
se Hei Ehsas hota hai ki
Najdikiyan kitni khaas hoti hain..”
“Kar bharosa Radhe naam ka
dhokha kabhi na khayega, Har mauke
par Krishna tere ghar sabse pehle aayega!”
“Chaaro taraf
fael rahi hai, Inke pyaar ki
khusboo thodi – thodi Kitni
pyaari lag rahi hai, Sawre- gori ki ye Jodi!”
“Krishna jaisa ishq ki paribhasa kaun
likhega, Hazaro sakhiyon se ghir kar
bhi, Mann se bus Radha naam kon ratega!”
जिस पर राधा
को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं।
“Prem mukti hai, bandhan nahi; vistara hai,
sankuchan nahi; prem mein na dusre ki swatantrata
ka haran karo, na swayam ki swatantrata ka tyaag; aur prapt
hui is swatantrata main apne prem ki pavitrata ki maryada ko banaye
rakhna hi sachche prem ki parakashtha hai.”
आपको ये पोस्ट unconditional love radha krishna quotes और heart touching unconditional love radha krishna quotes और true love radha krishna quotes in hindi कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Advice या Suggestion है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको deep shiva parvati love quotes पोस्ट पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! Thank You