Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti 2023

भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर साल 23 जनवरी को मनाई जाती है।

सुभाष चंद्र बोस एक वीर सैनिक, योद्धा, महान सेनापति और कुशल राजनीतिज्ञ थे।

उन्होंने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए आजाद हिंद फौज के गठन से लेकर हर भारतीय को आजादी का महत्व समझाने तक हर काम को किया।

वह केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लिए प्रेरणा हैं।

'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' ये वह नारा है जिसने हर भारतवासी के खून को गरम कर दिया।

अंग्रेजों से लड़ने के लिए एक ऐसी ताकत दी, जिसे हम देशभक्ति का नाम दे सकते हैं।

भारत को आजादी दिलाने के लिए नेताजी ने आजाद हिंद सरकार और आजाद हिंद फौज का गठन किया।

उन्होंने एक बैंक भी स्थापित किया, जिसे दस देशों बर्मा, क्रोसिया, जर्मनी, नानकिंग (वर्तमान चीन), इटली, थाईलैंड, मंचूको, फिलीपींस और आयरलैंड ने मान्यता दी।

नेताजी की ताकत बढ़ रही थी, लेकिन 18 18 अगस्त 1945 को अचानक सुभाष चंद्र बोस का निधन हो गया।

नेताजी की मौत एक रहस्य है, क्योंकि जिस हवाई जहाज से वह यात्रा कर रहे थे, वह रास्ते से ही लापता हो गया था