7 बेहतरीन जगहें मई में घूमने के लिए

अगर आप भी मई में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत में मौजूद इन बेहतरीन जगहों को परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद डलहौजी मई के महीने में घूमने के लिए एक शानदार और अद्भुत हिल स्टेशन है। यहां घूमने के साथ-साथ एक से एक बेहतरीन एडवेंचर एक्टिविज भी कर सकते हैं।

डलहौजी

नॉर्थ ईस्ट का शिलांग एक ऐसा शहर है जहां किसी भी महीने में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। मई में यहां की ठंडी हवाओं के बीच में घूमने का एक अलग ही मजा होता है।

शिलांग

दिल्ली के पास में ही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नैनीताल एक बेहतरीन डेस्टिनेशन हो सकता है। यहां बहुत कम बजट में घूम सकते हैं और एडवेंचर एक्टिविज कर सकते हैं।

नैनीताल

मई के महीने में नॉर्थ ईस्ट की हसीन वादियों को परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो फिर आपको कलिम्पोंग की मनमोहक वादियों में पहुंच जाना चाहिए।

कलिम्पोंग

पहाड़ो की रानी के नाम से फेमस मसूरी मई के महीने में घूमने के लिए एक बेहतरीन और मनमोहक हिल स्टेशन है। यहां लाल टिब्बा, गन हिल प्वाइंट और कंपनी गार्डन जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मसूरी

मध्य प्रदेश की किसी अद्भुत जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो मई के महीने में पंचमढ़ी / पचमढ़ी हिल स्टेशन पहुंच जाए। मई के महीने में यहां हर रोज हजारों सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

पचमढ़ी

मई के महीने में घूमने के लिए मैकलोडगंज भी एक बेहतरीन हिल स्टेशन है। यहां हर समय हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने और एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए पहुंचते रहते हैं।

मैक्लोडगंज

क्या आपको इन जगहों के बारे में आपको पहले से जानकारी थी। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें moodylines.com