यह काम करने से आपका गुस्सा कम हो जाएगा

सोने की दिशा

आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में सिर करके सोने से स्वभाव में गुस्सापन बढ़ता है। ऐसे में इस दिशा में सिर करके नहीं सोना चाहिए।

दीपक जलाएं

घर की पूर्व दिशा में सुबह और शाम को दीपक जरूर जलाएं। इससे नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और माहौल भी शांत रहता है।

दीवारों का रंग

बेडरूम की दीवारों को कभी भी लाल या किसी डार्क कलर से पेंट नहीं करना चाहिए। गहरे रंग करने से स्वभाव में चिड़चिड़ापन और गुस्सा आता है।

सेंधा नमक

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बेडरूम के कोने में कटोरी के अंदर सेंधा नमक भरकर रखें या घर में सेंधा नमक का पोंछा लगाएं। इससे माहौल शांत रहता है।

साफ-सफाई

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में गंदगी रहने से भी गुस्सा बढ़ने लगता है। ऐसे में घर के कोने-कोने की सफाई करें।

सुबह उठकर करें काम

सुबह आंखे खोलने के बाद सबसे पहले अपनी हथेलियों को देखते हुए मन ही मन भगवान से प्रार्थना करें। इसके बाद धरती माता को प्रणाम करें।

चंद्रमा को दें अर्ध्य

बहुत ज्यादा गुस्सा होने पर रोजाना रात को चंद्रमा को अर्घ्य देना शुरू कर दें। ऐसा करने से आपका मन शांत हो जाएगा।