उन पैरों को सदा
सलामत रखना ऐ
महाकाल, जिनके बलबूते
पर अभी तक खड़ा हुँ ।
काल भी तुम
महाकाल भी तुम
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम ॥
तेरी भक्ति का
सफर बहुत सुहाना है
मेरा दिल सिर्फ महाकाल
तेरा ही दीवाना है !
भटक भटक के ये जग हारा
संकट मे दिया ना कोई साथ
सुलझ गई हर एक समस्या
महाकाल ने जब पकड़ा हाथ !
अकाल मौत वो मरे जो काम करे
चंडाल का काल भी उसका क्या
बिगाड़े जो भकत हो महाकाल का !
जब ज़माना मुश्किल
में डाल देता हैं, तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते
निकाल देता हैं।
मृत्यु का भय उनको है
जिनके कर्मों मे दाग है,
हम महाकाल के भक्त है,
हमारे खून में भी आग है। Jay महाकाल
जिंदगी जीना आसान नहीं होता,
बिना कर्मों के कोई महान नहीं होता!
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नहीं होता। जय भोलेनाथ
जिन्दा साँस और मुरदा राख
चिलम मे गाँजा दूध मे भाँग
देव भी सोचे बार बार
दम लगाये हजार बार
ऐसे है महाकाल
मौत की गोद में सो रहे हैं
धुंए में हम खो रहे है
महाकाल की भक्ति है सबसे ऊपर
शिव शिव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं!
View more