करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले
BNS
लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है
BNS
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
BNS
ख्वाबों में आते हो तुम
यादों में आते हो तुम
जहाँ मैं जाऊं ,जहाँ मैं देखूं
मुझे नज़र आते हो तुम
BNS
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए
वो मेरी जान तुम हो तुम
BNS
दिल की धड़कन बनकर दिल में रहेंगे तुम, जब तक सांस है मेरे साथ रहेंगे तुम।
BNS
जान प्यारी है मगर जान से प्यारे हो तुम..
BNS
तुम हमें अपनी जान से भी ज्यादा प्यारे हो; हम सिर्फ तुम्हारे हैं और तुम सिर्फ हमारे हो।
BNS
मेरी सिर्फ एक विश पुरी हो जाए जो मेरे दिल में; रहते हैं; उनसे मेरी शादी जो जाए
BNS
हमारा प्यार हमेशा ऐसे ही बना रहे
एक दूसरे के बीन रह ना पाये
यही रब से दुआ हैं
BNS
View more