v
v
v
अगर आपको भारत में ऑस्ट्रेलिया देखना है तो, आप लद्दाख के ऊंचे पहाड़ों का मजा ले सकते हैं। यहां आपको ऑस्ट्रेलिया जैसा सुकून मिलेगा।
v
हिमाचल प्रदेश के चंबा में मौजूद खज्जियार की खूबसूरती बिल्कुल स्विटजरलैंड जैसी दिखती है। आप भी यहां के वातावरण का आनंद ले सकते हैं।
भारत में फ्रांस देखना हो तो, पुदुचेरी चले जाइए। यहां की वास्तु-कला, रहन-सहन और संस्कृति बिल्कुल फ्रांस की तरह दिखती है।
भारत के उत्तराकंड में मौजूद नैनीताल की सुंदरता और लेक डिस्ट्रिक्ट, इंग्लैंड का एहसास कराता है। इसके साथ ही बजट के मामले में ये बहुत सस्ता है।
बर्फ से ढकी चोटियों और सर्दियों के एडवेंचर स्पोर्ट्स आपको अलास्का का एहसास करवाएंगे। यहां की नैचुरल ब्यूटी किसी का भी मन मोह सकती है।
भारत में बसा हुआ अंडमान बेहद ही खूबसूरत है। यहां आप कम पैसों में समुद्र की गहराइयों में पानी के जीवों का आनंद उठा सकते हैं। ये बिल्कुल विदेश जैसा दिखता है।
केरल का अल्लेप्पी आपको बिल्कुल वेनिस का फील देगा। यहां की सुंदरता और नहरों का जल हूबहू वेनिस जैसा दिखता है।
अगर आप भी गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो, कम दाम में भारत के अंदर ही विदेश जैसा नजारा देख सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ट्रेवल से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें moodylines.com