एक भारी तले की कढ़ाई गरम करें। उसमें घी डालकर पूडिया तलें। दोनों साइड से इसे सेक लें। नारियल की चटनी डिश के साथ आनंद लें।
भरपूर पोषण वजन बढ़ने में मददगार शरीर को मजबूती रिप्रोडक्टिव हेल्थ में सुधार हड्डियों और जोड़ों की हेल्थ में सुधार ब्लड टिश्यू को पोषण
यह नुस्खा भारी और कफ बढ़ाने वाला है। इसलिए अगर आप डायबिटीज, पीसीओएस, हाइपोथायरायडिज्म, मोटापा या कमजोर पाचन जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो इसे आजमाएं नहीं।
वजन बढ़ाने के लिए आप भी ये नुस्खा ट्राई करें। स्टोरी आपको अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें moodylines.com