हर घर में चावल बच ही जाते हैं, जिसे हम बाद में खा लेते. हैं। कमरे के तापमान पर पका हुआ चावल छोड़ देते हैं, तो ये बीजाणु विषाक्त पदार्थों का उत्पादन करके कई गुणा हो जाते हैं।
बचे हुए चिकन को फिर से गर्म करते हैं, तो बहुत अधिक संभावना है कि इसमें मौजूद प्रोटीन सामग्री हानिकारक हो जाएं। बासी चिकन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।
उबले हुए आलू को ज्यादा देर तक रखने पर उसके अंदर Clostridium botulinum सड़ने लगता है, जो कई बीमारियों की वजह बनता है।
एक रिसर्च के अनुसार, बची हुई सब्जियों की करी और सूप में कच्ची सब्जियों की तुलना में बहुत जल्दी खराब होती है। पकी हुई ब्रोकली और गोभी तीन दिनों के अंदर इस्तेमाल कर लेनी चाहिए। वरना ये हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकते हैं।
आप भी इन चीजों को बासी खाने से बचें, ये आपके लिए जरूरी है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें moodylines.com