जिंदगी के इस
सफर
में, हर रोज़
नयी राहें
बनती हैं, पर कभी-कभी दर्द की राहें ही, सबसे
यादगार
होती हैं
दुख देकर
सवाल
करते हो, तुम भी
कमाल
करते हो देख कर पूछ लिया हाल मेरा, चलो कुछ तो ख्याल करता है,
असानी
से दिल लगाये जाते हैं, मगर मुश्किल से वादे
निभाए
जाते हैं
मोहब्बत
ले आती हैं उन राहों पे, जहान
दीयों
के बदले दिल जलाए जाते हैं
गुजारिश हमारी
वह मान न सके, मज़बूरी हमारी वह जान न सके, कहते हैं
मरने के बाद
भी याद रखेंगे, जीते जी जो हमें
पहचान
न सके.
कहते है, प्यार की शुरुआत
आँखो
से होती है, यकीन मानो दोस्तो , प्यार की
कीमत
भी आँखो से ही चुकानी पड़ती है
अब तो
आदत
बन चुकी है, तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे
बेवजह
नहीं रोता कोई प्रेम में साहब जिसे
खुद
से बढ़कर चाहो वो रुलाते जरूर है
मेरी चाहत को मेरी
हालत
की
तराजू
में ना तोल, मैंने वो ज़ख्म भी खाये है जो मेरी किस्मत में नहीं है
तेरे
चेहरे पे लिखा है
पर तू इनकार कर रहा है,तेरे चेहरे पे लिखा है ,तू मेरे मरने का
इंतज़ार
कर रहा है
आपको पोस्ट अच्छी लगी तो इसको
शेयर
जरूर करो , और ऐसी ही पोस्ट देखने के लिये
comment
कर के जरूर बताये
Moodylines.com
View more