इन जगहों को करें
एक्सप्लोर पैराग्लाइडिंग
करने के लिए
कई लोगों को
पैराग्लइडिंग
करना बहुत पसंद होता है। अगर आप भी इस एक्टिविटी को ट्राई करना चाहते हैं, तो
भारत
की इन जगहों को
एक्सप्लोर
कर सकते हैं।
पंचगनी
यह जगह भारत के
महाराष्ट्र
में मौजूद है। पंचगनी में पैराग्लाइडिंग के साथ ही आप सुंदर
पहाड़ियों
के नजारे भी देख सकते हैं।
बीर बिलिंग
यह भारत के
हिमाचल प्रदेश
में स्थित है। बीर बिलिंग को पैराग्लाइडिंग के लिए परफेक्ट जगह माना जाता है। ऐसे में इस जगह को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।
नैनीताल
उत्तराखंड में स्थित
नैनीताल
देखने में बहुत खूबसूरत है। इस जगह पर पैराग्लाइडिंग करना आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
मसूरी
उत्तराखंड में स्थित यह
हिल स्टेशन
घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक है। यहां आप पैराग्लाइडिंग के जरिए शानदार नजारे देख सकते हैं।
गंगटोक
सिक्किम के
उत्तर पूर्वी
में स्थित यह शहर बहुत खूबसूरत स्थान है। गंगटोक में पैराग्लाइडिंग करने हर साल कई लोग आते हैं।
रानीखेत
यह जगह
उत्तराखंड
में स्थित है। रानीखेत में पैराग्लाइडिंग करने जा सकते हैं। इसके अलावा, आप यहां कई मजेदार एक्टिविटीज का लुफ्त भी उठा सकते हैं।
शिलांग
मेघालय
में स्थित इस जगह को भारत के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस में से एक माना जाता है। यहां आप पैराग्लाइडिंग के लिए भी जा सकते हैं।
Moodylines.com
इन जगहों को एक बार एक्सप्लोर जरूर करें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें
Learn more