ये आसान तरीका अपनाएं  बिना पानी के चमक जाएंगे जूते

जूतों को साफ करना बहुत ही मुश्किल काम होता है। अगर आप जल्दी में हैं और जूते गंदें हो, तो यह आफत और बढ़ जाती है। क्योंकि पानी से धोने पर जूते जल्दी सूखते नहीं हैं। हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लाएं हैं, जिनकी मदद से आप गंदे जूतों को बिना पानी के चमका सकते हैं।

जूतों में धूल मिट्टी से गंदगी भर जाती है। इनपर मौजूद गंदगी को सबसे पहले ड्राई ब्रश या टिशू पेपर की मदद से हटाएं।

गंदगी साफ करें

जूतों को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। अपने पुराने ब्रश की मदद से जूतों को आसानी से चमकाया जा सकता है।

टूथपेस्ट का इस्तेमाल

नींबू एसिडिक नेचर का होता है, जिसकी वजह से यह दाग-धब्बों को आसानी से दूर करता है । नींबू के रस को एक कप पानी में मिलाएं और कपड़े की मदद से धब्बों वाली जगह लगाएं।

नींबू

विनेगर की मदद से जूतों को साफ किया जा सकता है। इसे ब्रश या कपड़े पर लगाएं और गंदे जूतों को आसानी से साफ करें।

विनेगर

बेकिंग सोडा और नींबू में कोई भी पुराना टूथब्रश डुबोएं और गंदे जूतों को इससे साफ करें। इस तरीके से भी जूतों साफ हो जाएंगे।

बेकिंग सोडा

जूतों पर मौजूद गंदी जगह पर कंडिशनर डालें। इसके बाद इसे स्पॉन्ज की मदद से रगड़ें और कपड़े से साफ कर लें।

कंडिशनर

रबड़ जिसे अंग्रेजी में इरेज़र कहा जाता है, इसकी मदद से भी आप जूतों को साफ कर सकते हैं। यह काफी आस और सरल तरीका है।

रबड़

इस टिप्स की मदद से आप बिना पानी के जूतों को साफ कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

Moodylines.com