घर पर लगाएं ये पौधे माइग्रेन से छुटकारा मिलेगा

माइग्रेन का दर्द एक बार बढ़ जाए, तो परेशान करके रख देता है। ऐसे में कई लोग दवाएं खा लेते हैं, जिससे कुछ समय के लिए दर्द बंद हो जाता है, लेकिन अगर आपको इसका परमेनेंट इलाज चाहिए, तो इन पौधों को तुरंत घर में लगाएं।

सौंफ सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। ये पेट को ठंडा रखने और डाइजेशन में हेल्प करने में मदद करता है। ये माइग्रेन के दर्द में असरदार साबित होगा।

सौंफ का पौधा

ये पौधा मिंट फैमिली का होता है। इस पौधे के सूखे फूलों गर्म पानी में नींबू या शहद के साथ पीने से माइग्रेन के दर्द में राहत दे सकता है।

कैटनिप

इस पौधे की पत्तियों को या तो चाय की तरह इस्तेमाल करें या इसका तेल निकालकर लगाएं। ये दोनों तरह से सिर दर्द में राहत देता है।

रोजमेरी का पौधा

लैंवेडर का पौधा माइग्रेन के दर्द में राहत देने की क्षमता होती है। इसके लिए बस 15 ग्राम सूखे लैवेंडर के फूलों को एक लीटर पानी में उबालकर पी लें।

लैवेंडर का पौधा

तुलसी में बहुत सारे मेडिसिनल गुण होते हैं। ऐसे में ये पेनकिलर की तरह भी काम करता है। पानी में तुलसी के कुछ पत्ते उबालकर पीने से दर्द में राहत मिल सकती है।

तुलसी का पौधा

अदरक में हेल्थ को फायदा पहुंचाने वाले कई गुण होते हैं। इसके पौधे को गार्डन में लगाने से माइग्रेन के दर्द में आराम मिल सकता है।

अदरक का पौधा

अगर आप भी माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ये पौधे घर में जरूर लगाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Moodylines.com