समय और उम्र से पहले बालों को सफेद होने से रोकना चाहती हैं, तो इन प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करें और बालों में मेलेनिन प्रोडक्शन को बढ़ावा दें।
सरसों का तेल
बालों के लिए सरसों का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है। आप इसे डायरेक्ट बालों में लगा सकती हैं। इसमें मेलेनिन को बढ़ावा देने की ताकत होती है।
आंवला
आंवला में आयरन की भरपूर मात्रा होती है और बालों में इसे इस्तेमाल करने पर उन्हें सफेद होने से रोका जा सकता है।
रीठा
रीठा, आंवला और शीकाकाई का पाउडर तैयार करें और बालों में लगाएं। इनमें आयरन की मात्रा अधिक होती है और लोहे की कढ़ाही में यदि आप रातभर के लिए इसे घोल कर छोड़ दें और दूसरे दिन इसका इस्तेमाल करें तो निश्चित ही आपको लाभ होगा।
शीकाकाई
शीकाकाई भी बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं आप इसे आंवले के पाउडर में मिक्स करके लगा सकती हैं। यह भी बालों को उम्र से पहले सफेद होने से रोकता है।
गुड़हल का फूल
गुड़हल का फूल भी यदि सुखा कर पाउडर के रूप में बालों में इस्तेमाल किया जाए तो वह मेलेनिन प्रोडक्शन को बढ़ाता है और बालों को सफेद होने से रोकता है।
करी पत्ता
करी पत्ते को सुखा कर उसका पाउडर बना लें और फिर इस पाउडर से हेयर पैक तैयार करें। हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करने पर आपको बहुत लाभ होगा और बाला जल्दी सफेद नहीं होंगे।
बालों के सफेद होने का कारण
बालों में जब मेलेनिन प्रोडक्शन कम हो जाता है, तब वह सफेद होना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में हमें वह उपाय करने चाहिए जो बालों में मेलेनिन प्रोडक्शन को बढ़ावा देते हैं।
बादाम का तेल
बादाम का तेल भी बालों में मेलेनिन को बूस्ट करता है और बालों को जल्दी सफेद होने से रोकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें moodylines.com