गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती 09 जनवरी 2022 को मनाई जाएगी. वे सिखों के 10वें और अंतिम गुरु (10th Sikh Guru) हैं. वे त्याग और बलिदान के सच्चे प्रतीक हैं.
उन्होंने हर सिख को रक्षा के लिए कृपाण धारण करने को कहा. समाज में धर्म और सत्य की स्थापना के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी.
गुरु गोबिंद सिंह ने बचपन में ही संस्कृत, उर्दू, हिंदी, ब्रज, गुरुमुखी और फारसी समेत कई भाषाएं सीखी थीं। उन्होंने युद्ध में निपुण होने के लिए मार्शल आर्ट भी सीखा था।