'प्रपोज डे' वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है और यह रोमांटिक वाइब्स से भरपूर होता है।

मैं हमारी दोस्ती को हमेशा के लिए एक बंधन में बांधना चाहती हूं। हैप्पी प्रपोज डे बेबी।

मैं बस इतना चाहती हूं कि तुम हो, क्योंकि तुम मेरी दुनिया हो। हैप्पी प्रपोज डे।

आप मुझे दुनिया की सबसे खुश लड़की महसूस कराते हैं। आपका प्यार ही वह सब कुछ है जिसके लिए मैं जीती हूं।

इस दिन मेरी एक ही इच्छा है कि मैं तुम्हारे साथ बूढी हो जाऊं।

इस एहसास में ख़ुशी है ,पर इसे मैं दिखा नहीं सकती ,प्यार करती हूँ तुमसे, मैं चाह कर भी छुपा नहीं सकती ।

खुलकर ये बात स्वीकार करती हूं, कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, आज प्रपोज डे है इसीलिए, अपने प्यार का इजहार करती हूँ।

मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकती हूँ, बस मेरे दुसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए। 

ऐसे जुड़ जाओ मेरी जान मेरी तकदीर के साथ, से मशहूर हो रांझे की वफ़ा हीर के सात।

लबो को रखना चाहते है खामोश, पर दिल कहने को बेकरार है, मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है।