'प्रपोज डे' वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है और यह रोमांटिक वाइब्स से भरपूर होता है।
आप मुझे दुनिया की सबसे खुश लड़की महसूस कराते हैं। आपका प्यार ही वह सब कुछ है जिसके लिए मैं जीती हूं।
इस एहसास में ख़ुशी है ,पर इसे मैं दिखा नहीं सकती ,प्यार करती हूँ तुमसे, मैं चाह कर भी छुपा नहीं सकती ।
खुलकर ये बात स्वीकार करती हूं, कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, आज प्रपोज डे है इसीलिए, अपने प्यार का इजहार करती हूँ।
मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकती हूँ, बस मेरे दुसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए।
ऐसे जुड़ जाओ मेरी जान मेरी तकदीर के साथ, से मशहूर हो रांझे की वफ़ा हीर के सात।