कहने को तो मेरा दिल एक है लेकिन जिसको दिल दिया है वो हज़ारों में एक है 

हँसना उनकी आदत है और उन्हें देखना मेरी आदत है

खबर ही नहीं हुई कि कब तुम मेरे दिल में आ गए मेरी आँखों मे बसकर मेरी नींद उड़ा गए।

इंतज़ार तो बस उस दिन का है जिस दिन तेरे नाम के आगे मेरा नाम होगा

ये जो तेरी आंखों के प्याले है ये मेरी जिंदगी के उजाले है

सिर्फ 2 ही वक़्त पे तेरा साथ चहिये एक तो अभी और एक आने वाले कल में

तुम पूछ लेना सुबह से या शाम से ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से।

तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गयी कि कुछ भी नहीं था मेरे पास और ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गयी

दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा, सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा।

सिर्फ तुम ही काफी हो दो पल की जिंदगी के लिए हालत जैसे भी हो बस हमेशा साथ रहना..!