जीवन
दुखी होने के लिए बहुत छोटा है। क्रोध, पछतावा, चिंता, और
शिकायत
में अपना समय बर्बाद मत करो
अपनी
खुशी
की जिम्मेदारी लें, इसे कभी दूसरे
लोगों
के हाथों में न डालें
कभी
खुशहाल
तो कही उदास होगी, कभी जीत तो कभी हार होगी। यह
ज़िन्दगी
एक सड़क की तरह है साहब धीरे धीरे ही पार होगी
अपने
दिल
में विश्वास रखें कि आप जुनून, उद्देश्य, जादू और चमत्कार से भरा
जीवन
जीने के लिए हैं
ऐसे
काम
करो की हर कोई दुआ दे !
दुआओं
का कोई रंग नहीं होता लेकिन जब ये
रंग
लाती है तो जिन्दगी रंगों से भर जाती है
जुड़ना
बड़ी बात नहीं, जुड़े रहना
बड़ी
बात है
अपनी
ज़िन्दगी
को कभी मत कोसना क्योंकि, अच्छा दिन
खुशियां
लाता है तो बुरा वक्त अनुभव सिखाता है और
सफल
जीवन जीने के लिए दोनों ही जरूरी हैं
जिंदगी
कितनी लम्बी है यह मायने नहीं रखता बल्कि गहराई
मायने
रखती है
ज़िन्दगी
में धैर्य रखना जरूरी है। धैर्य एक कड़वा
पौधा
है मगर उसके
फल
मीठे होते हैं
Learn more