तीन बेहतरीन सलाह
सोचो मत, शुरुआत करो।
वादा मत करो, साबित करो।
बताओ मत, करके दिखाओ।
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में
तू जरा हिम्मत तो कर
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में
तू ज़रा कोशिश तो कर
समझदार इंसान वो नहीं होता
जो ईंट का जवाब पत्थर से देता है
समझदार इंसान वो होता है
जो फेंकी हुई ईंट से आशियाँ बना लेता है
क्या हुआ अभी
जो वक्त साथ नहीं ,
वक़्त आयेगा और सिर्फ आयेगा ही नहीं धूम धाम से आयेगा
थक कर ना बैठ
ऐ-मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और
मिलने का मज़ा भी आएगा।
सफलता का महल
कर्म के नींव पर खड़ा होता है !!
जिस दिन आपने
ये सीख लिया की सीखते कैसे है,
फिर आप कुछ भी जीत सकते है !!
अपने आप को बनाने के लिए,
अपने आप को दांव लगाना बहुत जरूरी है
सफल होने के लिए
जुनून की बहुत जरूरत होती है !!
अगर तुम
चलने के लिए तैयार हो तो
मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी
View more