आज मुबारक कल मुबारक, होली का हर पल मुबारक, रंग बिरंगी होली में,
हमारा भी एक रंग मुबारक
खुदा करे हर साल चाँद बन के आए, दिन का उजाला शान बन के आए, कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी, ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए
रंग उड़ाए पिचकारी, रंग से रंग जाए दुनिया सारी, होली के रंग आपके जीवन को रंग दे, ये शुभकामनाएं है हमारी
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार, चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
उड़ने दो रंगों को इस बेरंग जिंदगी में, एक त्यौहार ही तो है जो हमें रंगीन बनाते है
जुबां पे तेरा स्वाद, बदन पे तेरा रंग, मैं तो पुरे साल, तेरे नाम की होली खेलती हूँ
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने कोई जात ना कोई बोली, मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार, हमने दिल से ये पैगाम भेजा है
खुशियों से हो ना कोई दुरी, रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी, रंगों से भरे इस मौसम में, रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा, खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन, इन्द्रधनुष सी खुशियाँ आए, आओ मिलकर होली मना
ये