विदेश जाने की बात होती है तो सबसे पहले टिकट के बारे में ही ध्यान आता है, लेकिन टिकट का कीमत इतना अधिक होता है कि जाने का मन ही नहीं करता है।
अगर आप भी न्यू यॉर्क घूमने जाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आसानी से सस्ती प्लेन टिकट बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
कई बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड प्वाइंट्स के रूप में फ्री फ्लाइट माइल्स देते हैं। ऐसे में आपके पास फ्लाइट टिकट सस्ता करने का ऑप्शन होगा।
फ्लाइट प्वाइंट्स और क्रेडिट कार्ड
सस्ते फ्लाइट टिकट्स के लिए आप फ्लाइट अलर्ट भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। GoAir, Air Asia, Jetstar, Indigo, SpiceJet जैसी कंपनियां अपने सोशल मीडिया पेज पर हमेशा प्रमोशन ऑफर देती रहती हैं।
एयरलाइन्स प्राइज अलर्ट
अगर आप अपनी डेट फ्लेक्सिबल कर सकते हैं तो सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करवाने का ये सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। आगे-पीछे की डेट्स सर्च करने की आपको डायनामिक प्राइसिंग का अंदाज़ा होगा।
महीने की डेट्स चेक करें
अगर आप सस्ती प्लेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ऐसी कई ट्रैवल कम्पनियां हैं जो कूपन कोड का भी ऑफर देती हैं। इन्हें अप्लाई करके सस्ते टिकट बुक कर सकते हैं।
कूपन कोड अप्लाई करें
गूगल आपकी सारी हिस्ट्री ट्रैक करता है और फिर उसी हिसाब से आपको एड्स दिखाता है। ऐसे में बेहतर ऑप्शन ये होगा कि आप अपनी हिस्ट्री छुपा लें और इन्कॉग्निटो मोड में सर्च करें।
इनकॉग्निटो क्लास सर्च करें
अगर आप सस्ती प्लेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो जर्नी को करके टिकट सर्च करें। इस टिप्स को कई फ्रीक्वेंट ट्रैवलर फॉलो करते हैं।
ब्रेक जर्नी करने की कोशिश करें
आप भी अब New York घूमने ज़रूर जाना चाहेंगे। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें moodylines.com