अगर आपको भी ऐसा लगता है कि flight tickets हमेशा आप महंगी ही बुक करवा लेते हैं और उन्हें किसी तरह से सस्ता किया जा सकता है, तो हम आपको dynamic pricing से जुड़ी कुछ टिप्स बताते हैं।
आप skyscanner जैसे कुछ एप्स या वेबसाइट की मदद ले सकती हैं। इस तरह के एप्स आपको सस्ती फ्लाइट टिकट्स के बारे में अपडेट देते रहेंगे।
कई बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड प्वाइंट्स के रूप में फ्री फ्लाइट माइल्स देते हैं। ऐसे में आपके पास फ्लाइट टिकट सस्ता करने का ऑप्शन होगा फिर भी आपको पता नहीं होगा।
कई बार आपको डील्स में फ्लाइट प्वाइंट्स मिल सकते हैं। उदाहरण के तौर पर किसी बैंकिंग डील में, किसी शॉपिंग की डील में, किसी कूपन के जरिए। इन डील्स को इंटरनेट पर सर्च करने की कोशिश करें।
प्लेन की टिकट अमूमन एप्स पर एक ही प्राइस की दिखती है, लेकिन अगर आप थोड़ा ध्यान दें, तो कुछ एप्स के जरिए इनमें भारी डिस्काउंट पा सकते हैं। इस तरह के ट्रैवल हैक्स आपके काम आएंगे।
अगर आप अपनी डेट फ्लेक्सिबल कर सकते हैं तो सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करवाने का ये सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। कई बार हम एक ही डेट पर बहुत सारी चीजें सर्च कर लेते हैं और फिर जब फ्लाइट टिकट की बारी आती है तो हमें उन्हीं डेट्स पर टिकट महंगी दिखती है।
जब भी आपके ब्राउज़र में कुकीज़ (इंटरनेट कुकीज) बनाते हैं तो आपको उन्ही डेट्स पर ज्यादा महंगी फ्लाइट टिकट दिखती है। ऐसे में आपको ज्यादा समस्या हो सकती है। हमेशा अपनी टूर रिलेटेड सर्च incognito मोड में ही करें।
मान लीजिए आपको हैदराबाद से दिल्ली जाना है और आपने नॉन-स्टॉप फ्लाइट को चुना। इसके बाद आपने प्राइस कम्पेयर किया, लेकिन उसी जगह आपको हैदराबाद से पुणे की फ्लाइट ज्यादा सस्ती मिल गई जिसका एक स्टॉप दिल्ली भी है। ऐसे में आप हैदराबाद से पुणे की टिकट करवा कर दिल्ली में उतर सकते हैं।
ट्रैवल करते समय पैसे बचाने के ये हैक्स आपको पसंद आए होंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें moodylines.com से