उस
चाँद
को बहुत
गुरुर
है , की उसके पास
नूर
है | अब मै उसे कैसे समझाऊ,मेरे पास
कोहिनूर
है
जिस दिन
आप
जमीन पर आए, वो आसमान भी खूब रोया था ,
आखिर
उसके आंसू थमते भी कैसे उसने मेरे लिए अपना
सबसे प्यारा
सितारा खोया था
साथ तेरा
जो मिला तो दिल में सुकून सा लगने लगा !! तेरा न छोड़ेगे साथ कभी हर पल
ख़्वाब
सजने लगा !!!
मुस्कान बन गए हो आप , दिल की
धड़कन
बन गए हो आप , कैसे जिए एक पल भी आपके बिना , जब
ज़िन्दगी
जीने की वजह बन गए हो आप
रब करे
जिंदगी
में ऐसा मुकाम आए , मेरी रूह और जान आपकी काम आए , हर दुआ में बस यही
मांगते हैं रब से
, की अगले जनम में भी आपके नाम के साथ मेरा नाम आये..
इश्क की
बेकरारी
इस कदर बढ़ी है , सांसों से ज्यादा अब
तू जरूरी है..
लगता है तुम्हें
नजर
में बसा लूं , औरों की नजरों से तुम्हे बचा लूं ,
कही चुरा ना ले
तुम्हे मुझसे कोई , आ तुजे अपनी धड़कन में छुपा लूं
तू मुझमे
पहले
भी था , तू मुझमे
अब
भी है , पहले मेरे लफ्जो में था , अब मेरी
खामोशियों
में है
तेरी मोहब्बत से मुझे
इनकार नहीं
, कौन कहता है जान तुझसे प्यार नहीं , तुझसे वादा है साथ निभाने का , पर मुझे अपनी साँसों पर
एतबार
नहीं
Learn more