घर में मनी प्लांट को लगाना बेहद शुभ माना जाता है। इस पौधे का संबंध धन की देवी से होता है, लेकिन इसे लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है चलिए उन बातों को जानते है
मनी प्लांट को हमेशा घर के भीतर लगाना चाहिए। इसे धन से जोड़ा जाता है, इसलिए इसे कभी भी घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए।
घर के अंदर लगाएं
इस बात का ध्यान रखें कि प्लांट की बेल ऊपर की ओर जाती हुई हो। ये समृद्धि दाक होती है, तो नहीं नीचे की तरफ लटकती हुई बेल आर्थिक रुकावट पैदा कर सकती है।
इस बात का रखें ध्यान
इसे सीधी धूप से हमेशा दूर रखना चाहिए वरना ये सूखने लगेगी। सूखती हुई मनी प्लांट से आर्थिक तंगी आ सकती है।
धूप से रखें दूर
मनी प्लांट को हमेशा खरीदकर ही लगाना चाहिए। किसी दूसर के घर के मनी प्लांट को अपने घर में लाकर नहीं लगाना चाहिए।
खरीदें मनी प्लांट
मनी प्लांट की दिशा का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसे गलत दिशा में लगाने से आर्थिक उन्नति रुक सकती है। इसे हमेशा आग्नेय कोण में लगाएं।
मनी प्लांट की दिशा
मनी प्लांट को हमेशा बड़े गमले में ही लगाएं, ताकि इसे बढ़ने की जगह सही से मिल सके।
गमले में लगाएं
मनी प्लांट कांच की हरी या फिर नीले रंग की बोतल में मनी प्लांट लगाना बहुत शुभ माना जाता है। यह धन को आकर्षित करती है।
नीली बोतल में रखें
अगर आप भी घर में मनी प्लांट रखने जा रहे हैं, तो इन टिप्स को ध्यान में जरूर रखें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें moodylines.com