पूरे
ब्रह्माण्ड
में जबान ही एक ऐसी चीज़ है जहाँ पर
जहर
और
अमृत
, दोनों एक साथ रहतें है
हाथ से किया हुआ
दान
और मुख से लिया भगवान का
नाम
कभी व्यर्थ नही जाता
ईश्वर
में
आस्था
है तो उलझनों में भी रास्ता है।
कुछ भी
असंभव
नहीं है जब
भगवान
आपकी तरफ हो।
चेहरे पर सदैव
मुस्कान
का ये मतलब नही की जीवन मे
संघर्ष
नही है बस ईश्वर पर भरोसा ज्यादा है।
मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के
लेख
कर्म अच्छे तू करता चल फिर ईश्वर की
महिमा
देख
एक प्यारी सी
लाइन
उलटी या सीधी कैसे भी पढ़ो अच्छा लगता है।
“है जिंदगी तो अपने है”
ईश्वर को
आखिरी
उम्मीद नहीं पहला
भरोसा
बनाइये
जीवन
में कभी किसी की हुई
भलाई
व्यर्थ नहीं जाती। वह कब किस रूप में लौट कर आएगी ,
ईश्वर
ही जनता है।
View more