गर्मी में दार्जिलिंग की इन जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान आइये जानते है

गर्मी की छुट्टियों में दार्जिलिंग से अच्छी जगह घूमने की और कोई हो ही नहीं सकती। यहां आप परिवार या दोस्तों दोनों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। आइए, अगर आप भी यहां जानें की सोच रहे हैं, तो इन जगहों पर जरूर जाएं-

ये मंदिर सफेद रंग की इमारत जापानी वास्तुकला का अद्भुल नमूना है, जो बेहद शांत और सौम्य है। इस मंदिर में आपको भगवान बुद्ध के चार अवतारों के चित्र दिखाई देंगे।

जापानी मंदिर

दार्जिलिंग में सुंदर पहाड़ियों पर रॉक गार्डन बना हुआ है। ये जगह पिकनिक स्पॉट के लिए बेस्ट है। इस जगह पर आपको हरियाली देखने को मिल जाएगी।

रॉक गार्डन

दार्जिलिंग में मौजूद जोरपोखरी में आप सुकून के पल बिता सकते हैं। यहां आप नदी के किनारे पर बैठकर काफी खूबसूरत पल बिता सकते हैं।

जोरपोखरी

दार्जिलिंग का ये छोटा-सा गांव शोर शराबे से दूर है। यहां आप परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए जा सकते हैं।

लेप्चाजगत

दार्जिलिंग का ये हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है। यहां पहाड़ों के साथ-साथ आपको बादल नजर आएंगे। ये जगह खूबसूरत नजारों से घिरी हुई है।

कुसग

आप परिवार के साथ समय बिताने के लिए मिरिक भी जा सकते हैं। यहां चाय के बागान, संतरों के बगीचे और मिटिक झील बेहद खूबसूरत है।

मिरिक

दार्जिलिंग का श्रुब्बेरी नाइटिंगेल पार्क प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। यहां अद्भुत नजारों को परिवार के साथ देखा जा सकता है।

नाइटिंगेल पार्क

अगर आप भी दार्जिलिंग घूमने जा रहे हैं, तो इन जगहों पर जाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Moodylines.com