रंगों के त्यौहार होली पर हम सभी एक दूसरे को रंग लगाते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसी जिनकी मदद से आप घर पर ही होली के रंग बना पाएंगे।
गुलाबी रंग
एक कटोरी में चुकंदर, बेसन और गुलाब के महीन पाउडर को मिलाकर एक बार ग्राइंड कर लें। इस पाउडर को एक प्लेट में ट्रांसफर कर लें और आपका गुलाबी रंग तैयार है।
पीला रंग
सबसे पहले एक कटोरी में बेसन और हल्दी पाउडर को मिक्स करके रख लें। गेंदे के फूलों को धूप में अच्छी तरह से सुखाकर ग्राइंड करके महीन पीस लें। अब इन तीनों चीज़ों को मिक्स करके आपका ऑर्गेनिक पीला रंग तैयार है।
नीला रंग
कॉर्न स्टार्च और टैल्कम पाउडर को आपस में मिक्स कर लें। इसमें ब्लू फूड कलर मिलाकर मिक्स करें और फिर इसे सूखने दें। होली खेलने के लिए आपका सुंदर नीला रंग भी तैयार है।
पर्पल रंग
काली गाजर और चुकंदर छीलकर और साफ करके ग्राइंडर में डालकर ग्राइंड कर लें। इसे कॉर्न फ्लोर के साथ मिलाकर धूप में सुखा लें। जब ये मिक्स सूख जाए, तो इसे एक बार फिर ग्राइंड करके महीन पाउडर में तब्दील कर लें।
ऑरेंज रंग
संतरे के छिलके को ग्रेटर से कद्दूकस करके अलग रख लें। अब एक प्लेट में फूड कलर, केवड़ा पानी (केवड़ा पानी के उपयोग), टैल्कम पाउडर डालकर मिलाएं और इन सामग्रियों को सुखा लें। आपका ऑरेंज रंग भी तैयार है।
हरा रंग
हरा धनिया और पालक को पानी के साथ ग्राइंड कर लें। इसके बाद उसे निचोड़कर कटोरी में ट्रांसफर कर दें। जूस में कॉर्नस्टार्च मिलाकर मिक्स कर लें, ताकि रंग सामान्य हो जाए। सुखने का इंतजार करें और छानकर यूज करें।
मार्केट से क्यों ना खरीदें रंग
होली के रंग मार्केट में आपको रंग आसानी से मिल जाएंगे लेकिन उनको बनाने के लिए कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया गया होता है जो आपकी स्कीम को नुकसान पहुंचा सकता है।
तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप होली के कलर बना सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें moodylines.com पर।