रक्षा बंधन के खास मौके पर बनाएं ये स्वादिष्ट स्नैक्स

रक्षा बंधन त्यौहार में राखी बांधना ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि बहनें अपने भाइयों के लिए विविध पकवान और मिठाई तैयार करती हैं। क्या आपने स्नैक्स की योजना बनाई है? यदि नहीं, तो इन डिशों को आप रक्षा बंधन के अवसर पर तैयार कर सकती हैं

वैसे तो कबाब मीट और चिकन से बनाया जाता है, लेकिन आप नॉनवेज नहीं खाते हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट स्नैक्स हो सकता है। यह बच्चों से लेकर बड़ों को पसंद आएगी, कुरकुरे स्वाद से भरपूर। गरमा गरम बनाकर स्वादिष्ट चटनी और कैचप के साथ इसे परोसें। आप इसे स्टार्टर या लंच के पहले नाश्ते के रूप में परोस सकते हैं।

हरा भरा कबाब

पनीर के स्लाइस को मैरीनेट कर तंदूर के आंच में पकाया जाता है, फिर उसे स्वादिष्ट चटपटी चटनी और प्याज के साथ परोसा जाता है। राखी वाले दिन आए हुए मेहमानों के लिए यह बढ़िया स्नैक्स हो सकता है।

पनीर टिक्का

आप इस रेसिपी को पनीर चिली के तर्ज पर बनाएं। यह खाने में क्रिस्पी और कुरकुरे खाने में बेहद टेस्टी लगती है।

चना चिली

कॉर्न की डिश बनने में आसान और खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है तो बिना देर किए इसे अपने स्नैक्स के लिस्ट में शामिल करें।

टैंगी कॉर्न

फ्रेंच फ्राइज बनाने में आसान और सबकी फेवरेट डिश है, जिसे चटनी और केचप के साथ परोसकर गरमा गरम इसका मजा लें।

फ्रेंच फ्राइज 

कुरकुरी और मसालेदार, सर्पिल आकार की चकली स्वादिष्ट तले हुए स्नैक्स हैं  मीठी और नमकीन वस्तुओं के बीच ताजी बनी चकली रखें 

चकली 

रक्षाबंधन पर आप मिठाइयों के साथ तीखे व कुरकुरे प्याज के पकोड़े भी रख सकते हैं साथ में अगर कोल्ड्रिंक हो जाए और भी मजा आ जाएगा

प्याज के पकोड़े

ऐसी ही और स्टोरीज देखने के लिए अभी गूगल में सर्च करें 

Moodylines