अगर आप घूमने-फिरने का शौक रखते हैं तो ये शानदार झरने देखने जा सकते हैं।
फेयरी फॉल्स
यह खूबसूरत झरना 960 फीट की ऊंचाई से बहता है। इसे फोटोग्राफी के लिए बेहद अच्छा लोकेशन माना जाता है। यह झरना दिखने में बहुत खूबसूरत और झरनों से बिल्कुल अलग है।
विक्टोरिया फॉल्स
यह वॉटरफॉल जम्बिया और जिम्बावबे के पास जांबेजी नदी पर है। यह जलप्रपात इससे उठनेवालीं धुंए जैसी पानी की छोटी-छोटी बूंदों के लिए जाना जाता है। इसकी चौड़ाई 1.7 किलोमीटर और ऊंचाई 108 मीटर है। यह भी दुनिया के सबसे बड़े वॉटरफॉल्स में से एक है।
बर्नी फॉल्स
यह झरना कैलिफॉर्निया में स्थित है और 129 फीट की ऊंचाई से बहता है। इस झरने को दुनिया के आठ अजूबों में शामिल किया जाता है।
इगुआजु फॉल्स
इस वॉटरफॉल की खोज अलवर नुनेज कैबेजा ने 1541 में की थी। यह दुनिया के सबसे बड़े प्राकृतिक आच ब्राजील और अर्जेंटीना के बॉर्डर पर स्थित है। यह आजु नदी से निकलने वाले 275 से अधिक झरनों से मिल कर बना है।
वेंटिस्किरो कोलगर्ल फॉल्स
यह इतना खूबसूरत झरना है कि आप इसे देखते ही मुग्ध हो जाएंगे। यह झरना क्वेलट नेशनल पार्क के पास है। इसकी खोज 1875 में हुई थी। पहाड़ों की चीरते हुए पानी की मोटी धार और नीचे चारों तरफ फैला समुद्र और दूर-दूर तक बिखरे पहाड़ । इस झरने का नजारा ही अद्भूत है।
धुंधर वॉटरफॉल
यह झरना मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी पर है। इस झरने का मतलब ही धुआं है। झरना 98 फीट की ऊंचाई से बहता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट moodylines.com के साथ