world Championship 2023 के  अंदर नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मैडल  जानें उनसे नही अनसुनी बातें

जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने बहुत बड़ा इतिहास रचा है। बता दें कि 27 अगस्त को उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल हासिल किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें -

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल को अपने कर लिया है।

गोल्ड मेडल जीता

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के ट्रैक एंड फील्ड कैटेगरी में भारत के लिए यह पहला गोल्ड है। इस कैटेगरी में जीत के साथ ही, नीरज चोपड़ा गोल्ड लाने - वाले पहले भारतीय बन चुके हैं।

गोल्ड लाने वाले पहले भारतीय

नीरज चोपड़ा का जन्म हरियाणा के पानीपत जिले के खंडा में हुआ। कहा जाता है कि वह अपने मोटापे को लेकर काफी परेशान रहते थे। साथ ही, उनके दोस्त भी उनका मजाक उड़ाते थे।

हरियाणा में हुआ जन्म

इस बात पर नीरज को बहुत गुस्सा आता था। वहीं, उनके पिता नीरज को अनुशासित करने के लिए कुछ करना चाहते थे। इसके बाद, वह दौड़ लगाने के लिए तैयार हो गए।

दौड़ लगाने के लिए हुए तैयार

13 साल की उम्र में उनके चाचा उन्हें दौड़ लगवाने के लिए गांव से करीब 15 किमी दूर पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में ले गए। इस दौरान उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को भाला फेंकते हुए देखा।

भाला फेंक खेल आया पसंद

नीरज को भाला फेंक तभी से बहुत पसंद आने लगा। उन्होंने अपने करियर की सबसे पहली जीत 2016 साउथ एशियन गेम्स में हासिल की थी। नीरज नें 82.23 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

करियर की पहली जीत

2016 में अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज ने गोल्ड जीता। इसके बाद, 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में भी उन्होंने गोल्ड हासिल किया। वहीं, पिछले साल यानी 2022 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्हें सिल्वर मिला था।

जीते कई गोल्ड

नीरज चोपड़ा ने 25 साल की उम्र में बड़ी-बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

Moodylines.com