बैंक खाते के बारे में ये 7 चीजें किसी से न करें शेयर वरना बहुत पछताना पड़ेगा आपको
ज्यादातर बैंक फ्रॉड उस केस में होते हैं, जब आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी के साथ शेयर करते हैं। आइए जानें फ्रॉड से बचने के लिए बैंक की कौन कौन सी जानकारी है जो किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए।
OTP
जब हम बैंक खाते से कहीं पेमेंट या डेबिट करते हैं तो लिंकड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है, जिसे किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर न करें, वरना आपके पैसे चुराए जा सकते हैं।
Card number
अगर कोई आपसे आपके एटीम कार्ड का नंबर पुछे तो भूलकर भी न बताएं, चाहे वो बैंक वाले ही क्यों न हों। नंबर शेयर करने से पहले जांच जरूर कर लें।
फ्रॉड कॉल्स से रहें सावधान
इंटरनेट बैंकिग होने की वजह से कई फ्रॉड कॉल्स आते हैं, लेकिन सतर्क रहें और अपने बैंक डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें।
लॉग इन कोड
बहुत बार इंटरनेट बैंकिंग में पासर्वड की जगह कोई अन्य कोड भी सेट किया जाता है, जिसे भी किसी अन्य के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।
Password
ऑनलाइन बैंक अकांउट को लॉग इन करने के लिए पासवर्ड होते हैं, जिसे भी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। इससे आपके अकांउट डिटेल कोई और चुरा सकता है।
CVV
एटीम कार्ड के पीछे 3-4 नंबर का कोड लिखा होता है, जिसे भूलकर भी किसी से शेयर न करें। चाहे वो बैंक अधिकारी ही क्यों न हो।
टिप्स
इन सब के अलावा जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो भी कई तरह के स्पेम कॉल्स आते हैं। ऐसे में ध्यान रखें कि कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट आपके बैंक डिटेल्स की जानकारी नहीं मांगता है, अगर कोई मांग रहा है तो वो फ्रॉड हो सकता है।
आप भी अपने बैंक अकांउट के इन डिटेल्स को किसी के साथ शेयर न करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें
moodylines.com