पूजा के लिए ज्यादातर घरों में जैस्मिन का पौधा इस्तेमाल किया जाता है। ये घर की खूबसूरती बढ़ाने का भी काम करता है, लेकिन आपको रोज-रोज इसे बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं है। आप इसे घर पर भी गमले में आसानी से लगा सकते हैं। आइए, इसे लगाने का तरीका देखते हैं
आप कोशिश करें कि जैस्मिन के पौधे को पुरानी लोहे की बाल्टी में ही लगाएं। इसके लिए बाल्टी में नीचे दो या तीन छेद करें और फिर इसमें मिट्टी भर दें।
पौधा किसमें लगाएं
आप ध्यान रखें कि मिट्टी में सैंड, कोकोपीट, ऑर्गेनिक खाद जैसी चीजों को पहले ही मिक्स करके तैयार कर लें। इसके बाद इसका इस्तेमाल करें।
खाद का करें इस्तेमाल
इस पौधे को सुबह-शाम धूप दिखाएं और गमले की मिट्टी को सूखने न दें। शुरुआत में पौधे के साथ छेड़छाड़ न करें। कुछ दिनों में ही आपको फर्क नजर आने लगेगा।
मिट्टी को सूखने न दें
अगर आप जैस्मिन का पौधा घर में लगाना चाहते हैं, तो आप इसे गमले या फिर पुरानी बाल्टी में लगा सकते हैं।
गमले में लगाएं
कोशिश करें कि जैस्मिन का छोटा पौधा ही लाएं, ताकि इसकी देखरेख करने में आसानी हो। इसे मिट्टी में लगाने के बाद हल्के पानी का छिड़काव करें।
जैस्मिन का छोटा पौधा
इस पौधे को सुबह-शाम पानी देने के अलावा रोजाना कुछ घंटे धूप दिखाएं। इसके अलावा इसे हेल्दी रखने के लिए ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करें।
पौधे की कैसे करें देखभाल
जैस्मिन के फूल न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाते हैं, बल्कि इसे गार्डन के गमले में भी लगाना खूब पसंद किया जाता है।
इस पौधे के फायदे
आप भी जैस्मिन के पौधे को घर में लगाने के लिए इन टिप्स को अपनाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें