चलते तो हैं वो साथ मेरे पर अंदाज देखिए, जैसे की इश्क करके वो एहसान कर रहें है।

Amazing Two lines

एक दिन हम आपसे इतने दूर हो जायेंगे, के आसमान के इन तारो में कही खो जायेंगे, आज मेरी परवाह नहीं आपको, पर देखना एक दिन हद से ज्यादा.. हम आपको यादआएंगे!!

किस क़दर अनजान है सिलसिला ए इश्क़, मोहब्बत तो कायम ही रहती है मगर करने वाले टूट जाते हैं.

गीली लकड़ी सा इश्क उन्होंने सुलगाया है, ना पूरा जल पाया , ना बुझ पाया है।

अनजान से राहों पर चलने का तजुर्बा नहीं था, इश्क़ की राह ने मुझे एक हुनरमंद राही बना दिया

सब अपने से लगते है, लेकिन सिर्फ बातो से।

कोई तेरे साथ नही तो भी गम ना कर, दुनियाँ में खुद से बढ़कर कोई हमसफ़र नही होता.

मुस्कुराहटें किस्मत में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है।

हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी मेरी, ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती है।