एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी

संदेह करने वालों को न तो इस दुनियां में और न उस दुनिया में ख़ुशी मिलती है

तुम्हारी पीड़ा के लिए मेरे पास एक उद्देश्य है, तुम्हारे संघर्ष का एक कारण है, और तुम्हारी सच्चाई का प्रतिफल है। मेरा विश्वास करो और हार मत मानो

जो कुछ करना है करो, लोभ से नहीं, अहंकार से नहीं, वासना से नहीं, ईर्ष्या से नहीं, प्रेम, करुणा, नम्रता और भक्ति से करो

तू करता वही है जो तू चाहता है, फिर होता वही है जो मैं चाहता हूं। तू वही कर जो मैं चाहता हूं, फिर होगा वही जो तू चाहता है

वक्त से हारा या जीता नहीं जाता बल्कि वक्त से तो सीखा जाता है।

क्रोध की अवस्था में भ्रम जन्म लेता है, भ्रम बुद्धि को नष्ट कर देती है और बुद्धि के नष्ट होते ही व्यक्ति का पतन हो जाता है

जीवन में सुख ही सुख है, यदि हम आशाओं (उमीदों) का त्याग कर दें। जीवन में आधे दुख का कारण आशाएं बड़ी होना है।

मन सफेद कपड़ा है, इसे जिस रंग में डुबाओगे वहीं रंग चढ़ जायगा।

अभी निराश मत हो, क्योकि तेरा वक्त कमज़ोर हो सकता है, तू नहीं।