ख्वाहिशो
को आप कितना ही पूरा कर लो ,
ज़िंदगी
पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी।
मेहनत
के इतने करीब हो जाओ , कि
मंज़िल
आपसे फिर दूर ना रह पाए।
अगर
सुबहे
आपकी उदास रहेंगी , तो
शामे
फिर किस आस में रहेंगी।
उम्मीद
की बस एक किरण ही काफी है , आपकी
आँखों
में आयी नमी को सुखाने के लिए।
अगर आप चाहोगे तो
बदल
जाएगी , ये
ज़िंदगी
आपकी इतनी तो सुनती ही है।
कोई
सहकर
भी खुश रहता है , और कोई
कहकर
भी दुखी ही रहता है।
तुम्हारे मन में ही
अँधेरा
है , इसलिए
उजाला
सामने होते हुए भी नज़र नहीं आएगा।
कुछ लोग
दुनिया
के डर से अपने फैसले बदल देते है, कुछ लोग अपने एक फैसले से पूरी
दुनिया
बदल देते है
असफलताएं
आपको नहीं रोकती,
मुश्किलें
भी आपको नहीं रोकती, आप
खुद
अपने आप को रोकते हो
ज़िन्दगी
जीने के लिए बाप की दौलत नही, बाप का
साया
ही काफी है