तुलसी की जड़ से करे उपाय बदल देंगे किस्मत आपकी

हिंदू धर्म में तुलसी बहुत पवित्र व फलदायी मानी गई है। आपको बता दें कि न केवल तुलसी पौधा बल्कि उसकी जड़ भी बहुत शुभ होती है। आइए जानें तुलसी की जड़ के कुछ उपाय, जिन्हें आजमाकर आप भी घर में समृद्धि ला सकते हैं।

शास्त्रों के मुताबिक, कुंडली में अगर नवग्रह का दोष है, तो तुलसी की जड़ की पूजा करनी चाहिए। इससे शनि और सभी दोषों से मुक्ति मिलती है।

ग्रह की दिशा व दशा से जीवन में सफलताएं नहीं मिल रही हैं, तो तुलसी की जड़ को ताबिज में डालकर अपने पास रखें लाभ होगा।

ग्रहों की दशा ठीक करे

घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए तुलसी की जड़ को गंगाजल से धोकर एक पीले कपड़े में बांधकर घर में कहीं टांग दें। इससे घर में होने वाले कलह-क्लेश भी दूर होंगे।

घर में सुख-शांति लाए

अगर पैसे आते हैं और टिकते नहीं हैं, तो तुलसी की जड़ को चांदी के ताबिज में डालकर गले में पहनें। इससे धन की प्राप्ति होगी, साथ ही बचत भी कर पाएंगे।

पैसे की कमी दूर करे

तुलसी की जड़ को एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या फिर जहां पैसे रखते हैं, वहां रख दें। इससे धन की कभी कमी नहीं होगी।

बरकत लाए

इन सब के अलावा तुलसी की रोजाना पूजा करें। जल चढ़ाने के अलावा तुलसी के पास सुबह और शाम दीपक जगाए । इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं।

पूजा से आएगी समृद्धि

आप भी तुलसी की जड़ के इन उपायों को आजमाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

Moodylines.com