RIP Pele

कोलन कैंसर से जूझ रहे थे 'फुटबॉल के जादूगर',

ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले ने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.

पेले का असली नाम एडसन एरंटेस डो नासिमेंटो (Edson Arantes do Nascimento) था.

गुरुवार को 82 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. गुरुवार को उनकी बेटी केली नासिमेंटो ने सोशल मीडिया के जरिए महान फुटबॉलर के निधन की सूचना दी.

वो 17 साल की उम्र में वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. उन्होंने फाइनल में स्वीडन के खिलाफ 2 गोल किए थे.

दुनिया के महान फुटबॉलर ने अपने करियर में 1238 फर्स्ट क्लास गोल दागे थे, जिसमें ब्राजील के लिए 77 गोल किए.

19 नवंबर 1969 को पेले ने अपने करियर का 1000वां गोल दागा. सांतोस में उनके 1000वें गोल की एनर्विसिरी मनाने के लिए 19 नवंबर को पेले दिवस मनाया जाता है.

1967 में नाइरजीरिया में 48 घंटे के युद्ध को इसलिए रोका गया, ताकि युद्धग्रस्त देश यात्रा पर सभी सैनिक पेले का मैच देख सके.