गुरुवार को 82 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. गुरुवार को उनकी बेटी केली नासिमेंटो ने सोशल मीडिया के जरिए महान फुटबॉलर के निधन की सूचना दी.
19 नवंबर 1969 को पेले ने अपने करियर का 1000वां गोल दागा. सांतोस में उनके 1000वें गोल की एनर्विसिरी मनाने के लिए 19 नवंबर को पेले दिवस मनाया जाता है.
1967 में नाइरजीरिया में 48 घंटे के युद्ध को इसलिए रोका गया, ताकि युद्धग्रस्त देश यात्रा पर सभी सैनिक पेले का मैच देख सके.