दुनिया में कई प्रकार के फूल मौजूद हैं जिन्हें उनकी सुंदरता और सुगंध के लिए जाना जाता है। वहीं, भारत में सबसे ज्यादा लोग गुलाब का फूल पसंद करते हैं। इस बीच आपने कभी सोचा है कि गुलाब कहां से आया और यह किस देश का राष्ट्रीय फूल है ? आइए जानें इस बारे में -
गुलाब को 1000 साल पुराना फूल माना जाता है। इस फूल को सुंदरता बढ़ाने के साथ ही खाने के लिए भी उपयोग किया जाता है। गुलाब की पंखुड़ियों को कई मिठाइयों में भी डाला जाता है।
प्रयोग
जानकारी के अनुसार, अमेरिका का राष्ट्रीय फूल भी गुलाब ही है। राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने 1986 में गुलाब को अपना राष्ट्रीय फूल घोषित किया था। इस फूल की कीमतें उसके रंग और बनावट के आधार पर होती हैं।
अमेरिका
गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। वहीं, इसके कई प्रकार के रंग होते हैं जिनके अलग-अलग मतलब होते हैं। ऐसे में यह जान लेना भी जरूरी है की गुलाब किस देश का राष्ट्रीय फूल है।
कई प्रकार के रंग
इसका तेल निकालने की प्रक्रिया में भारी मात्रा में गुलाब के फूलों की जरूरत पड़ती है। कहा जाता है कि सबसे महंगा बिकने वाला गुलाब जूलियट गुलाब है।
सबसे महंगा गुलाब
गुलाब के फूलों को परफ्यूम बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। कई सालों से गुलाब का तेल परफ्यूम इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण घटक रहा है।
परफ्यूम
इस फूल की 100 से अधिक प्रजातियां एशियाई मूल और कुछ अमेरिका, यूरोप की है। यूरोप में एक देश का राष्ट्रीय फूल सफेद गुलाब और दूसरी जगह का लाल गुलाब है।
राष्ट्रीय फूल
बताया जाता है कि गुलाब युद्ध के बाद यूरोप के कुछ देशों ने गुलाब को अपने यहां का राष्ट्रीय फूल घोषित कर दिया था। दुनिया के कई देशों में 12 फरवरी के दिन रोज डे भी मनाया जाता है।
गुलाब युद्ध
गुलाब का फूल लोगों को बहुत पसंद आता है। स्टोटी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें moodylines.com पर।