मोहब्बत
में जरूरी नहीं होता कि हर वक्त मिठास ही हो, मोहब्बत कभी - कभी मीठी
तकरार
भी होती है
खवाब न टूटे,दिल न टूटे आप न हमसे रूठे
बात
न टूटे,साथ न छूटे हमारे बीच का ये
फासला
तो टूटे
गलती
हुई हमसे मान लिया गलत हम थे जान हमने लिया अब ना करेंगे
कुछ ऐसा
जो बुरा लगे आपको अब ये दिल में हमने ठान लिया
जो तुम बोलो बिखर
जाऐंगे
जो तुम चाहो संवर जाऐंगे मगर ये टूटना-जुड़ना हमें तकलीफ बहुत देता है
नफरत
मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा बस प्यार से कह देना तेरी
जरुरत
नही है
बेशक
लड़ाई भी किया करो गुस्सा भी हुआ करो, ये जिंदगी है
इसका
भरोसा नहीं तुम बस साथ रहा करो
हमारे लिए
उनके दिल में चाहत ना थी किसी ख़ुशी में कोई दावत ना थी हमने दिल उनके
कदमों
में रख दिया पर उन्हें ज़मीन देखने की आदत ना थी
कैसे
करूँ मैं साबित कि तुम याद बहुत आते हो एहसास तुम समझते नही और
अदाएं
हमे आती नहीं
हाल
मीठे फलों
का मत पूछिए साहब रात दिन
चाकू
की नोंक पे रहते है।