हर रिश्तों में
मिलावट
देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी सालों-साल से देखा है
माँ
को न उसके चेहरे पर थकावट देखी न
ममता
में कोई मिलावट देखी
मंदिर
जाकर जय माता दी के नारे, लगाने से पहले घर में बैठी,
माँ
के चेहरे पर एक बार
हंसी
ला दो, मंदिर वाली माँ खुद खुश हो जाएगी।।
किसी भी
मुश्किल
का अब किसी को हल नहीं मिलता
शायद
अब घर से कोई
माँ
के पैर छूकर नहीं निकलता।
जिँदगी की पहली
Teacher
माँ, जिँदगी की पहली
Friend
माँ,
Zindagi
भी माँ क्यों की, Zindagi देने वाली भी
माँ
…!
माँ तो उस
जन्नत
का फरिश्ता है, जिस जन्नत कि हम कामना करते है, माँ की
ममता
तो
अनमोल
है, उसका हम क्या मोल करते है
मेरे
बीमार
पड़ने पर, वो सारी रात जागती है, हा वो
माँ
ही है जो, मुझे
बेहद
चाहती है ।
माँ
का मानो कहना, माँ ही सिखाए
सहना
, माँ ही तो है यारो, सबसे महंगा
गहना
कितना भी
लिख
उस के लिए
कम
है, सच बात तो ये है के
माँ
तू है तो हम है
पता नहीं क्या जादू है
माँ
के पैरो में, जितना झुकती हु उतना ही
ऊपर
उठ जाती हु
Learn more