क्या आप जानते हैं LG का फुल फॉर्म Luck Goldstar होता है.

 हमारे देश में संसद भवन एक मात्र ऐसा भवन है जिस पर एक साथ तिरंगे फहराए जाते हैं

भारत ही एक ऐसा देश है जिसने चंद्रमा पर पानी की खोज थी

क्या आप जानते हैं; भारत में सबसे पहले बनने वाली कार का क्या नाम था – एम्बेसडर.

 आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी जिंदगी में हमारा दिमाग़ लगभग 10 लाख GB डेटा स्टोर करता है.

 लंदन एक ऐसा देश है जिसका सोने के भाव के उतार-चढ़ाव पर कंट्रोल रहता है.

 भारत के पास दुनिया की पहली हास्पिटल ट्रेन है; जिसका नाम लाईफ लाईन एक्सप्रेस है.

भारत पूरी दुनिया में एक मात्र ऐसा देश है जहाँ बाघ और शेर दोनों पाये जाते हैं.

 हिन्द महासागर धरती का सबसे गर्म महासागर है जिसकी सतह का तापमान कभी कभी 36.6 डिग्री तक पहुँच जाता है.

तो ये थे हिंदी में कुछ Facts स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य Facts के लिए क्लिक करें moodylines.com पर