वक्त
की मार से हमेशा डर कर रहो, क्योंकि बुरा वक्त कभी
पूछ कर
नहीं आता !
मुकम्मल
है हर इंसान अपने आप में,
अधूरा
तो ये ख्वाहिश कर देती है !
शतरंज
हो या
जिंदगी
, जीतने के लिए धैर्य रखना पड़ता है !
दौलत
तो विरासत में मिल सकती है, लेकिन
पहचान
अपने दम पर बनानी पड़ती है !
बिना
कोशिश
किए कैसे पता चलेगा की तुम ये काम कर सकते हो या
फिर
नही
मुसीबतों से
भागना
, नई
मुसीबतों
को निमंत्रण देने के समान है
हमारा जीवन
गणित
की तरह है, कभी सरल तो कभी
जटिल
लोगों की
कमाई
कम या ज्यादा हो सकती है लेकिन हर घर में
रोटी
का साइज एक ही होता है।
अगर आप किसी का
अपमान
कर रहे है तो वास्तव में आप अपना
सम्मान
खो रहे है
View more