सलमान की फिल्मों से जुड़े कुछ अनसुने किस्से

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से जुड़े कई किस्से वायरल हो रहे हैं। आज हम आपको सलमान की पुरानी फिल्मों से जुड़े कुछ किस्से बताने जा रहे हैं।

फिल्म 'पत्थर के फूल' का एक गाना जिसमें सलमान और रवीना ने राज कपूर और नरगिस का किरदार निभाया था वो बहुत हिट हुआ। 'कभी तू छलिया लगता है से एस पी बाला सुब्रमन्यम की आवाज को सलमान की आवाज माना जाने लगा।

सलमान की आवाज

सलमान खान ने अपनी फिल्म 'हैलो ब्रदर में सबसे पहले एक गाना गाया था। चांदी की डाल पर' गाने से लेकर 'मैं हूं हीरो' तक का सफर बहुत अच्छा रहा है।

सलमान का पहला गाना

सलमान खान के ऑडीशन से सूरज बड़जात्या खुश नहीं थे। इसके कारण सलमान ने खुद कई लोगों ने नाम इस रोल के लिए सुझाए थे। सलमान की ये बात सूरज बड़जात्या को इतनी पसंद आई कि उन्होंने सलमान को ही हीरो रख लिया।

मैंने प्यार किया

फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' में सलमान ने एक मशहूर गाने में शर्ट नहीं पहनी है। दरअसल, सलमान का शर्टलेस स्टंट भी यहीं से शुरू हुआ था। इस गाने की शूटिंग के दौरान शर्ट बहुत टाइट हो गई थी इसलिए सलमान ने शर्ट उतार दी।

ओ ओ जाने जाना और शर्ट

इस फिल्म में सलमान खान के दो लुक्स देखने को मिले हैं। सलमान ने इस दौरान 'हम आपके हैं कौन' और 'साजन' दोनों की शूटिंग पूरी की थी और उसी कारण इस फिल्म में दो लुक्स हैं।

अंदाज अपना-अपना

'अंदाज अपना अपना' से जुड़ा यह फैक्ट भी है कि सलमान और आमिर दोनों ही अपने कई डायलॉग्स स्क्रिप्ट के हिसाब से नहीं बोलते थे। इसलिए दोनों की कॉमिक टाइमिंग भी बेहतर रही है।

आमिर और सलमान के डायलॉग

सलमान के साथ इस फिल्म में ममता कुलकर्णी की जगह नगमा को एक्ट्रेस रखना था। पर किसी कारण से नगमा ने यह फिल्म छोड़ दी। इसके बाद सलमान और ममता की जोड़ी बनी जिसे स्क्रीन पर बहुत पसंद किया गया।

करण-अर्जुन की एक्ट्रेस

सलमान खान ने फिल्म 'जय हो' का पोस्टर पेंट किया था और कई सारे स्केच भी किए थे। इतना ही नहीं आमिर खान के घर सलमान की पेंट की हुई कई पेंटिंग्स - मौजूद हैं।

सलमान और आर्टिस्ट

सलमान की फिल्मों के बारे में ऐसे ही और फैक्ट्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट moodylines.com से