लैपटॉप स्क्रीन और कीबोर्ड को साफ करने का सही  तरीका

कई लोग लैपटॉप पर रोजाना 9-10 घंटे काम करते हैं। ऐसे में इसको अपडेट करने के साथ ही साफ रखना भी जरूरी होता है। आज हम बताने जा रहे हैं की लैपटॉप पर जमी धूल और गंदगी को घर पर ही कैसे साफ किया जा सकता है।

लैपटॉप करें ऑफ

स्क्रीन को साफ करने से पहले लैपटॉप ऑफ करना जरूरी होता है। इसे बंद करने के बाद कम से कम 5 से 10 मिनट इसे छोड़ दें, क्योंकि अगर आप तुरंत इसे liquid से साफ करेंगी तो लैपटॉप खराब भी हो सकता है।

वाइप्स करें यूज

इसके अलावा आप लैपटॉप साफ करने के लिए बाजार से मिलने वाले वाइप्स भी खरीद सकती हैं। इसे यूज करने से स्क्रीन आसानी से साफ हो जाएगी।

कीबोर्ड करें साफ

किसी पुराने टूथब्रश की सहायता से आप लैपटॉप का कीबोर्ड साफ कर सकती हैं। इसकी मदद से कीज़ में जमी धूल काफी हद तक साफ करने में मदद मिलेगी।

स्क्रीन ऐसे करें साफ

लैपटॉप ऑफ करने के बाद स्क्रीन को साफ करना शुरू करें। इसके लिए एक साफ माइक्रोफाइबर कपड़ा लें। इसे हल्का गिला करके लैपटॉप को साफ करें।

सॉफ्ट ब्रश करें यूज

कीबोर्ड अच्छे साफ करने के लिए हार्ड ब्रश का उपयोग न करें। इसके अलावा बटनों के बीच फंसी गंदगी को साफ करने के लिए आप अल्कोहल में डूबी कॉटन स्वै भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस बात का रखें ख्याल

लैपटॉप साफ करते समय पानी या क्लीनिंग सॉल्यूशन का डायरेक्ट इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। साथ ही लैपटॉप साफ करने के दौरान ज्यादा क्लीनर यूज नहीं करना चाहिए।

पूरा लैपटॉप करें साफ

कीबोर्ड और स्क्रीन के साथ ही आपको पूरे लैपटॉप को साफ करना चाहिए। इसे अच्छी तरह साफ करने के लिए रोजाना टिशू पेपर या कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Moodylines.com

लैपटॉप साफ करने के लिए अल्कोहल बेस्ड क्लीनर्स का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि ये आसानी से सूख जाते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें