घर में ज्यादा
कॉकरोच
है उसको भगाने के लिए अपनाएं ये
घरेलू नुस्खे
बरसात के मौसम में घरों में सीलन बढ़ जाती है और कॉकरोचों के पनपने के लिए ये सबसे अनुकूल समय होता है।
बरसात के मौसम में पनपते हैं कॉकरोच
कॉकरोच की समस्या से हर कोई परेशान रहता है। ये सबसे ज्यादा किचन में पाए जाते हैं।
कॉकरोच की समस्या
कॉकरोच को भगाने के लिए लोग अक्सर बाजार में मिलने वाले रासायनिक चीजों का इस्तेमाल करते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होता है।
कॉकरोच से छुटकारा कैसे पाएं
ऐसे में अगर आपके घर में भी कॉकरोच ने आतंक मचा रखा है तो इन घरेलू नुस्खे की मदद से छुटकारा पा सकते हैं।
घरेलू नुस्खे
नीम का तेल या रस प्रभावित जगह पर छिड़कने से कॉकरोच तुरंत भागते हैं।
नीम
बेकिंग पाउडर में चीनी मिलाकर प्रभावित जगह छिड़कने से कॉकरोच भागते हैं।
बेकिंग पाउडर और चीनी
तेजपत्ते की गंध से कॉकरोच भागते हैं। घर के जिस कोने में कॉकरोच हों वहां तेजपत्ते की कुछ पत्तियों को मसलकर रख दें। कॉकरोच तुरंत भाग जाएंगे।
तेजपत्ता
लौंग के इस्तेमाल से भी आप कॉकरोचों को घर से दूर भगा सकते हैं।
लौंग
कॉफी पाउडर के छिड़काव से भी कॉकरोच से छुटकारा पाया जा सकता है।
कॉफी पाउडर
ऐसी ही और
स्टोरीज
देखने के लिए अभी गूगल में सर्च करें
Moodylines
View More