देश की राजधानी दिल्ली असल में बेहद खूबसूरत जगह है, जहां आप कई तरह के शाही महलों, खंडहरों आदि को देख सकते हैं। इन्हीं खूबसूरती के कारण यहां पर आए दिन फिल्मों की शूटिंग होती रहती हैं। इसी सिलसिले में आइए जानें दिल्ली की कौन-कौन सी जगहें फिल्म शूट के लिए फेमस हैं।
देश की शान लालकिला को मुगल शासक शाहजहां ने बनवाया था। इसकी खूबसूरती के कारण यहां कई फिल्मों की शूटिंग चलती रहती है। इसे आप बजरंगी भाईजान,दिल्ली-6, पीके और कुर्बान आदि फिल्म में देख सकते हैं।
लालकिला
लालकिला
14वीं शताब्दी में महाराजा अग्रसेन द्वारा बनवाई गई यह बावली आज एक प्रसिद्ध आर्कियोलॉजिकल साइट है। इसे आप 'झूम बराबर झूम', 'पीके' और सुल्तान आदि कई फिल्मों में देख सकते हैं।
अग्रसेन की बावली
अग्रसेन की बावली
कुतुब मीनार दिल्ली के फेमस पर्यटक स्थलों में से एक है, जिसे आप फिल्म बिग बुल, चीनी कम, फना, , ब्लैक - व्हाइट और जन्नत -2 आदि फिल्मों में भी देख सकते हैं।
कुतुब मीनार
कुतुब मीनार
दिल्ली के जोर बाग मेट्रो स्टेशन के पास स्थित इस जगह पर लोधी वंश के कई मकबरे हैं। इसकी खूबसूरती के कारण यहां आए दिन फोटोशूट, विडियोशूट आदि होते रहते हैं। इसे आप मनोज बाजपेयी की फिल्म गुलमोहर में भी देख सकते हैं।
लोधी गार्डन
लोधी गार्डन
कनॉट प्लेस दिल्ली की बेहद खूबसूरत जगह है। यहां आप एक हसीन शाम बिता सकते हैं। पीके, रॉकी और रानी, शहजादा, पति पत्नी और वो आदि कई फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है।
कनॉट प्लेस
कनॉट प्लेस
भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में शामिल इंडिया गेट देखने लोग दूर-दूर से आते हैं। 'चक दे इंडिया, रंग दे बसंती, जलेबी और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी कई फिल्मों में आप इंडिया गेट को देख सकते हैं।
इंडिया गेट
इंडिया गेट
इन सब के अलावा दिल्ली में मौजूद हुमायूं का मकबरा, चांदनी चौक, हजरत निजामुद्दिन दरगाह, जामा मस्जिद आदि जगहों पर भी फिल्मों की शूटिंग होते रहती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें