भारत के शहर और गांव को हमेशा से ही कंपेयर किया जाता रहा है लेकिन अगर शहरों की खूबसूरती को देखने लायक कहा जाता है। तो, वहीं भारत में कुछ गांव भी ऐसे हैं जो खूबसूरती के मामले में शहरों को टक्कर देते हैं। आइए, आपको उन गांव के बारे में बताते हैं
राजस्थान के खिमसर गांव में अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। ये गांव मरुस्थल से घिरा है। आप यहां की खूबसूरती का मजा जीप या ऊंट की मदद से ले सकते हैं।
ये गांव तिरुवनंतपुरम के दक्षिणी सिरे पर मौजूद है। यहां आप बीच पर आराम करने के साथ नौका विहार का आनंद ले सकते हैं।
सिक्किम का ये गांव 8858 फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ है। ये गांव चारों तरफ से बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ है।
ये गांव प्रकृति की गोद में बसा हुआ है। यहां आपको अद्भभुत नजारें देखने को मिलेंगे। ये जगह शहरों से दूर बेहद शांत है।
शांति पसंद करने वाले लोग इस गांव में समय जरूर बिताएं। यहां घूमने के लिए नुब्रा घाटी, मैत्रेय बुद्ध के पवित्र मठ घूमने जा सकते हैं।
ये गांव कश्मीर के अनंनाग जिले में है । अरु नदी बसा होने के कारण इसका नाम अरु गांव पड़ गया जो कि बेहद सुंदर है।
बंगाल का ये गांव दार्जिलिंग जिले में स्थित है। यहां की खूबसूरती किसी का भी मन मोह लेगी। यहां टूरिस्टट्रैकिंग के मजे ले सकते हैं।
अगर आप भी गर्मियों की छुट्टी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो, इन खूबसूरत गांव का रुख जरूर करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ट्रेवल से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें moodylines.com