ये Horror Movies सच्ची घटनाओं पर बनी है

सच्ची कहानी पर आधारित फिल्में काफी डरा देने वाली होती हैं। ऐसे ही कई ऐसी हॉरर फिल्में हैं, जो सच्ची घटनाओं पर बनी हैं। जिनके बारे में सुनकर आप भी डर से कांप उठेंगे। आइए जानें इनके बारे में - 

द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट

साल 1999 में आई हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट' एक असली घटना के आधार पर बनाई गई थी।

साइलेंट हाउस

ये कहानी उरुग्वे में हुई एक घटना पर आधारित है। इसे देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं।

द एक्सोरिस्ट

1973 में रिलीज इस हॉलीवुड फिल्म ने बड़े-बड़ों के रौंगटे खड़े कर दिए थे। ये फिल्म एक व्यक्ति के साथ घटित सत्य घटना पर आधारित है।

3 ऍम 

सुबह 3 से 4 बजे के बीच के समय को विचिंग आवर या शैतान का समय कहा जाता है. इस मूवी में इसी बारे में बताया गया है।

स्त्री

स्त्री को 1990 के दशक के दौरान बैंगलोर के एक शहरी कहानियों से इसकी प्रेरणा मिलती है। एक चुड़ैल रात में दरवाजा खटखटाती थी और अगर कोई दरवाजा खोलता था, तो वह उसे मार देती थी।

भूतपार्ट वन द हॉन्टेड शिप

भूतपार्ट वन द हॉन्टेड शिप फिल्म 2011 की एक सच्ची घटना पर आधारित है। एमवी विजडम, 9000 टन कार्गो, जून 2011 में जुहू बीच पर फंसा हुआ पाया गया था।

पैरानॉर्मल एक्टिविटीज

साल 2007 में आई पैरानॉर्मल एक्टिविटीज की काफी चर्चा हुई थी। ये फिल्म ऐसे कपल के बारे में थी, जो अपने घर में कुछ सुपर नेच्युरल एक्टिविटीज को महसूस करता है।

क्या आपने इनमें से कोई फिल्म देखी है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें moodylines.com