दिल्ली में कपल के लिए घूमने की बहुत सारी जगह है। खासतौर पर कुछ पार्क बेहद खूबसूरत हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं।
हौज खास में बना डियर पार्क भी कपल की फेवरेट जगह में से एक है। यहां जाने की कोई टिकट नहीं है।
लोधी गार्डन भी दिल्ली की काफी फेमस जगह है। लोधी गार्डन के आसपास भी आपको घूमने के कई और विकल्प मिल जाएंगे।
पार्टनर के साथ कम से कम खर्च में घूमने के लिए सुंदर नर्सरी बढ़िया विकल्प है। यहां आपको दूर-दूर तक पौधे और फूल देखने के लिए मिलेंगे।
सीपी सेंट्रल पार्क में अक्सर म्यूजिक इवेंट चलते रहते हैं जहां आप 2 चेन के पल बिता सकते हैं।
इस पार्क का नजारा भी बहुत खूबसूरत है। यहां आपको लगभग 100 तरह की प्रजातियों के पेड़ देखने के लिए मिल जाएंगे।
20 एकड़ में फैला यह पार्क दोस्तों से लेकर कपल्स तक के लिए बढ़िया विकल्प है। इस पार्क में जाने के लिए आपको टिकट खरीदनी होगी।
अगर आपको पुराने किले और फोर्ट देखना पसंद है आप डेट पर महरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क भी जा सकते हैं।
दिल्ली के ये पार्क हैं बहुत रोमांटिक । स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर |